
डीडवाना न्यूज: क्षेत्र में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित दो आरामशीनों को सीज कर लिया।

साथ ही अवैध लकड़ी का परिवहन करते पाए गए दो वाहनों को भी जब्त किया गया। यह कार्रवाई उप वन संरक्षक, नागौर के निर्देशानुसार गठित विशेष गश्ती दल द्वारा की गई।



दरअसल, आज दिनांक 2 मई को वन विभाग की टीम धनकोली कस्बे के कारखानों में दबिश देने पहुंची। टीम ने मौके पर मौजूद आरामशीनों के मालिकों से वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा, लेकिन उनके पास किसी भी प्रकार का वैध अनुज्ञापत्र नहीं था। जब संतोषजनक दस्तावेज नहीं दिखाए जा सके, तो विभाग द्वारा दोनों आरामशीनों को नियमानुसार सीज कर लिया गया।

इसी दौरान गश्त कर रही टीम को धनकोली क्षेत्र में दो वाहन अवैध रूप से लकड़ी ले जाते हुए मिले। इनमें एक ट्रैक्टर ट्रॉली और एक पिकअप गाड़ी शामिल थी। दोनों वाहन अवैध लकड़ी से भरे हुए थे। गश्ती दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों वाहनों को मौके पर ही जब्त कर लिया और लकड़ी सहित उन्हें राजकीय तहवील में जमा करवा दिया।

इस कार्रवाई का नेतृत्व कुचामन/डीडवाना के रेंजर रणवीर सिंह ने किया। उनके साथ वनरक्षक हेमसिंह, देवाराम बुरडक, महिला वनरक्षक दुर्गा एवं वनकर्मी पुरखाराम मौजूद रहे।
नावां न्यूज: नमक रिफाइनरियों से बढ़ता प्रदूषण और उड़ रही नमक की धूल
कुचामन न्यूज: मोक्ष धाम में रात को लगी भीषण आग, VIDEO
कुचामन न्यूज: दो ट्रैक्टर लेकर निकली नगर परिषद की टीम, सड़कों से हटाया अतिक्रमण