Friday, November 7, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन सिटी में खाद्य सुरक्षा विभाग ने सब्जी मंडी से फलों के...

कुचामन सिटी में खाद्य सुरक्षा विभाग ने सब्जी मंडी से फलों के लिए नमूने

- विज्ञापन -image description
IT DEALS HUB

कुचामन सिटी. आमजन को शुद्ध एवं पौष्टिक खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सरकार एक बार फिर सक्रिय हो गई है।

- विज्ञापन -image description
image description

ग्रीष्मकालीन मिलावट विरोधी अभियान शुद्ध आधार – मिलावट पर वार के तहत चिकित्सा विभाग द्वारा फल और सब्ज़ियों की गुणवत्ता की जांच हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

- विज्ञापन -image description

आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण एच. गुईटे के दिशानिर्देशों की पालना में एवं जिला कलक्टर पुखराज सैन के निर्देशों पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेंद्र चौधरी ने बताया कि आमजन को शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने हेतु विशेष अभियान के तहत फल और सब्ज़ियों की जांच का यह अभियान 30 मई तक चलाया जाएगा।

इसका मुख्य उद्देश्य यह जांचना है कि फल एवं सब्ज़ियों को कैल्सियम कार्बाइड से कृत्रिम रूप से पकाया गया है या नहीं, साथ ही इनमें रंग, कृत्रिम मिठास या अन्य संभावित हानिकारक रसायनों की मौजूदगी की भी जांच की जाएगी।

- Advertisement -ishan

अभियान के तहत आज कुचामन सिटी की सब्जी मंडी में विभिन्न दुकानों से आम, केला, संतरा, पपीता, तरबूज व सेव के नमूने लिए गए, जिन्हें जांच हेतु प्रयोगशाला में भेजा गया है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी बाबूलाल ने बताया कि आयुक्तालय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण द्वारा आमजन के लिए एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें उपभोक्ताओं से केवल लाइसेंसधारी या विश्वसनीय विक्रेताओं से ही फल खरीदने, उपयोग से पहले सभी फलों को अच्छी तरह धोने तथा अत्यधिक चमकदार छिलकों या एक समान पके हुए फलों से बचने की सलाह दी गई है।

कुचामन सिटी मातृ एवं शिशु हॉस्पिटल का मामला पहुंचा लोक अदालत, कल होगी सुनवाई

नावां सिटी में 415 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा 100 मेगावाट का सोलर प्लांट

कुचामन सिटी फिजीयो हॉस्पिटल में निःशुल्क हड्डी जांच शिविर, 205 मरीजों ने उठाया लाभ

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!