Saturday, April 19, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन सिटी में दो पक्षों में विवाद, युवकों से मारपीट के बाद...

कुचामन सिटी में दो पक्षों में विवाद, युवकों से मारपीट के बाद थाने में धरना

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज: शहर में मंगलवार रात एक गंभीर घटना सामने आई, जिसमें तीन युवकों से न सिर्फ मारपीट की गई बल्कि उन पर धर्म विशेष के नारे लगाने का दबाव भी बनाया गया।

- विज्ञापन -image description

यह घटना उस समय हुई जब युवक एक पारिवारिक शादी समारोह से लौट रहे थे। मामला अब पुलिस थाने पहुंच गया है।

- विज्ञापन -image description
image description

दरअसल, 42 वर्षीय राजेंद्र सिंह राजपूत निवासी चेजारों का मोहल्ला ने कुचामन पुलिस थाने में दी गई रिपोर्ट में बताया कि उनका पुत्र लोकेंद्र सिंह (15) भतीजा पुष्पेंद्र सिंह और रुद्र प्रताप सिंह मंगलवार रात करीब 11:40 बजे शादी समारोह में खाना खाकर घर लौट रहे थे। छीपा मोहल्ले की मस्जिद के पास महबूब की दुकान के सामने कुछ लोगों ने रास्ते में बाइक रोककर तीनों युवकों को घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी।

रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों ने युवकों पर धर्म विशेष के नारे लगाने का दबाव बनाया। जब लोकेंद्र ने इसका विरोध किया तो अकरम, सोहेल, यूसुफ, अब्बास, सकील, कोकरोज, रिजवान, रियान पुत्र अमीन निवासी घाटी कुआं और उनके साथ मौजूद करीब 10-15 अन्य लोगों ने तीनों को मिलकर बुरी तरह पीटा।

- Advertisement - Physics Wallah

हमले के बाद लोकेंद्र ने अपने चाचा दौलत सिंह को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी। जब दौलत सिंह मौके पर पहुंचे तो हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट की और उन्हें जबरन वहीं बैठा दिया, घर जाने से रोका। बाद में पुष्पेंद्र ने किसी तरह परिवार को फोन कर पूरी घटना की सूचना दी।

इस हमले में लोकेंद्र और पुष्पेंद्र को गंभीर चोटें आईं और दोनों को तत्काल राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना के बाद राजेंद्र सिंह ने कुचामन थाने में आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

बुधवार सुबह इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार की ओर से कुचामन सिटी. थाने में विरोध प्रदर्शन किया  गया। धरने के दौरान एडिशनल एसपी नेमीचंद खारिया मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी और मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी।

कुचामन न्यूज: अवैध बजरी से भरे चार ट्रैक्टर जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार

कुचामन न्यूज: गैंगस्टर आदित्य जैन ने बताया सीकर के कुख्यात अपराधी का नाम, गिरफ्तार

कुचामन न्यूज: नेता प्रतिपक्ष अनिल सिंह- एकतरफा है परिसीमन प्रक्रिया

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!