
कुचामन न्यूज: भीषण गर्मी के मौसम में मानवता एवं जीवदया की मिसाल पेश करते हुए जीव दया सेवा समिति द्वारा आज दिनभर विभिन्न पुण्य एवं सेवा कार्यों का आयोजन किया गया।

प्रारंभ में शाकंभरी माता गौशाला स्टेशन रोड पर गौमाता को हरे चारे का वितरण किया गया। साथ ही चींटियों के लिए कीड़ी नाल में नियमित आहार डाला गया। यह कार्य न केवल जीवदया की भावना को दर्शाता है, बल्कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करता है।


इसके पश्चात पुराने बस स्टैंड पर मासिक दानदाता परिवार हाजी अब्दुल अज़ीज़ खान, आरिफ खान एवं सभापति आसिफ खान के सौजन्य से शीतल जल मंदिर का भव्य शुभारंभ किया गया। यह जल मंदिर आमजन और राहगीरों के लिए जीवनदायिनी सिद्ध होगा विशेषकर इस अत्यधिक गर्मी के दौर में।
समिति द्वारा अहिंसा सर्किल पर पशु-पक्षियों के लिए स्वच्छ जल उपलब्ध कराने हेतु बिलियों की सफाई की गई। बूडसू रोड पर लगे पौधों को टैंकरों के माध्यम से पानी पिलाया गया जिससे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान सुनिश्चित किया गया।
इसी क्रम में हनुमानपुरा से पदमपुरा रोड तक लगभग 5 किलोमीटर जंगलात क्षेत्र में टैंकर से पानी डलवाया गया। समिति ने यह संकल्प लिया है कि इस क्षेत्र में अब एक दिन छोड़कर एक दिन नियमित रूप से जल टैंकर भेजा जाएगा, जिससे वहां के वन्य जीवों को राहत मिल सके।
समिति अध्यक्ष नरेश जैन ने कहा कि
“इस प्रकार के सेवा कार्य केवल पुण्य अर्जन का माध्यम नहीं हैं, बल्कि इससे समाज में सकारात्मकता एवं करुणा की भावना भी जागृत होती है। जीवदया, जल सेवा, स्वच्छता एवं पर्यावरण जैसे कार्य हम सबकी सामाजिक जिम्मेदारी है।”
इन सेवा कार्यों में समिति के अनेक सक्रिय सदस्यगण शामिल रहे जिनमें उपाध्यक्ष कैलाश पांड्या, सचिव प्रदीप काला, कोषाध्यक्ष सुरेशजी गंगवाल, अशोक अजमेरा, डॉ. प्रकाशजी टेलर, गोपाल जी झवर, अशोक दीपचंद काला, सीए संजय पाटौदी, संदीप पांड्या, अनिल शर्मा, दिलीप पाटौदी, निर्मल पांड्या, ललित झांझरी, ललित सेन, राजकुमार बज, राजकुमार खारड़िया, रामवतारजी गोयल, मुरली गोयल, राजेश अग्रवाल, कैलाशजी ठोलिया, विनोदजी झांझरी, रौनक काशलीवाल, प्रियंका काशलीवाल, अनीश अजमेरा टोडास, सचिन गंगवाल, अरतिका गंगवाल, लब्धि, चहल, अमित पहाड़िया, एवं राजेन्द्र फौजी पलाडा सम्मिलित रहे और तन-मन-धन से सहयोग प्रदान कर पुण्य अर्जित किया।
गौशाला व्यवस्थापक रवि भार्गव ने समिति के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।
समिति द्वारा दानदाता परिवार का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर हार्दिक अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सचिव प्रदीप काला ने सभी उपस्थित महानुभावों, दानदाता परिवार एवं सेवा में लगे समस्त कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि “समिति द्वारा प्रतिदिन इंसानों के साथ-साथ बेजुबान जीवों एवं पक्षियों के लिए भी सेवा कार्य किए जा रहे हैं। यह एक सतत प्रक्रिया है, जिसमें समाज के हर व्यक्ति की भागीदारी अपेक्षित है।”
कुचामन सिटी में क्षत्रिय युवक संघ नागौर संभाग का स्नेह मिलन
कुचामन न्यूज: अवैध गांजा तस्करी केस में 4 आरोपियों को 20-20 साल की सजा
कुचामन न्यूज: टोरड़ा के किसान पर हमला, इलाज के दौरान मौत; आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग