
कुचामन सिटी, जो तेजी से विकास की राह पर है। वहां आज भी रेलवे सुविधाओं में कई खामियां बनी हुई हैं। शहर से 11 किलोमीटर दूर आरक्षण केंद्र होने से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है।

शहरवासियों में लंबे समय से यह मांग उठ रही है कि कुचामन में रेल परिवहन यात्रा को सुगम और सुविधाजनक बनाया जाए।


मूलभूत सुविधाओं का अभाव
कुचामन स्टेशन (KMNC) पर कई मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। स्टेशन पर पार्किंग का ठेका दिए जाने के बावजूद उचित पार्किंग सुविधा नहीं है, जिससे यात्रियों को परेशानी होती है। पार्किंग को विकसित करने की मांग की जा रही है। इसके अलावा, स्टेशन पर डिजिटल क्लॉक और कम्प्यूटरीकृत पूछताछ की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जानी चाहिए।
अमृत स्टेशन योजना में कुचामन स्टेशन को जोड़ने की मांग
स्थानीय निवासियों ने कुचामन स्टेशन को अमृत स्टेशन योजना में जोड़ने की मांग उठाई है ताकि यहां के यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। स्टेशन पर शौचालय, पीने के पानी की व्यवस्था, ठंडे पानी की सुविधा और अन्य बुनियादी सुविधाओं में भी सुधार की आवश्यकता है।

सुरक्षा के लिए सीसीटीवी और पुल निर्माण की जरूरत
यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए। इसके अलावा, एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक जाने के लिए ऊपरी पैदल पुल (FOB) का निर्माण और लिफ्ट व एस्केलेटर की सुविधा भी आवश्यक है।
वर्तमान में पुल न होने के कारण यात्री ट्रेन की पटरियों पर चलकर जोखिम उठाने को मजबूर हैं, जो कि असुरक्षित और खतरनाक है। पुल और एस्केलेटर जैसी सुविधाएं मिलने से यात्रियों को इस असुविधा से राहत मिलेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए इलेक्ट्रिक टेक्सी सेवा भी शुरू किए जाने की मांग की जा रही है।
शहर में आरक्षण केंद्र खोलने की आवश्यकता
आरक्षण केंद्र की दूरी शहर से 11 किलोमीटर होने के कारण आम लोगों को काफी असुविधा होती है। इसके समाधान के लिए शहर में ही एक नया आरक्षण केंद्र खोलने की मांग लगातार जोर पकड़ रही है ताकि लोगों को लंबी दूरी तय न करनी पड़े।
फ्रेट कॉरिडोर और आधुनिक तकनीक का विस्तार
जब रेलवे फ्रेट कॉरिडोर अलग से विकसित कर सकता है, आधुनिक ट्रेनों और सुरक्षित सुरंगों का निर्माण कर सकता है, तो कुचामन जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन पर सुविधाओं का विस्तार कोई बड़ी बात नहीं है।
रेलवे से अपेक्षा की जा रही है कि कुचामन स्टेशन पर FOB + लिफ्ट + एस्केलेटर जैसी सुविधाओं को जल्द ही लागू किया जाए ताकि यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिल सके।
नावां न्यूज: वकील के साथ मारपीट प्रकरण में जयपुर बार एसोसिएशन भी उतरा पुलिस के विरोध में
कुचामन न्यूज: नगर परिषद की लापरवाही से अंधेरे में रहेंगे कुचामनवासी
कुचामन में मंत्री विजय सिंह ने गौ सेवकों का धरना समाप्त कराया