Monday, March 17, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज: हिंदू नववर्ष के अवसर पर भव्य शोभायात्रा व भारत माता...

कुचामन न्यूज: हिंदू नववर्ष के अवसर पर भव्य शोभायात्रा व भारत माता पूजन का आयोजन

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज: शहर में हिंदू नववर्ष के अवसर पर भव्य शोभायात्रा और भारत माता पूजन का आयोजन किया जाएगा।

- विज्ञापन -image description

नववर्ष आयोजन समिति के तत्वावधान में 29 मार्च को पुराने बस स्टैंड पर भारत माता पूजन और 30 मार्च को सर्व हिंदू समाज की विराट शोभायात्रा निकाली जाएगी।

- विज्ञापन -image description
image description

रविवार को कुचामन गौशाला बीड़ में सर्व हिंदू समाज होली स्नेह मिलन एवं सहभोज कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें संत-महात्माओं, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों और गणमान्यजनों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में रामानुजाचार्य महंत रामनारायणाचार्य, बालक दास महाराज, नवलकिशोर डालुका (खंड संघचालक), डॉ. गोविंद राम चौधरी (संरक्षक नववर्ष आयोजन समिति) और मुख्य वक्ता विचारक एवं लेखक अजय दिवाकर मंच पर मौजूद रहे।

- Advertisement - Physics Wallah

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। मुख्य वक्ता अजय दिवाकर ने कहा कि संगठित हिंदू समाज ही देश की शक्ति है। उन्होंने समाज में जातिवाद से ऊपर उठकर धर्म और राष्ट्र के लिए एकजुट रहने का आह्वान किया।

पुराने बस स्टैंड पर 29 मार्च को भव्य भारत माता पूजन का आयोजन होगा। इसमें राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत संगीत संध्या होगी। इसके बाद भारत माता की महाआरती होगी और भव्य आतिशबाजी के साथ नववर्ष 2082 का स्वागत किया जाएगा।

30 मार्च को दोपहर 3:15 बजे कृषि उपज मंडी से सर्व हिंदू समाज की विराट शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें विभिन्न समाजों और संगठनों की झांकियां, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और भगवा ध्वजों से सुसज्जित वाहन शामिल होंगे। शोभायात्रा के मार्ग में स्वागत द्वार लगाए जाएंगे, रंगोलियां बनाई जाएंगी और शहर को सजाया जाएगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है, जिनमें वित्त, प्रशासनिक, प्रचार-प्रसार और शोभायात्रा संचालन समितियां शामिल हैं। समाज और संगठन के स्तर पर सभाएं की जाएंगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस आयोजन में भाग लें।

स्नेह मिलन कार्यक्रम के समापन पर हनुमान चालीसा पाठ और भारत माता की भव्य आरती की गई। इसके बाद उपस्थित जनसमूह ने एक साथ भोजन ग्रहण किया। बड़ी संख्या में मातृशक्ति की उपस्थिति भी कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रही।

अंत में डॉ. गोविंद राम चौधरी ने सभी समाजों, संस्थाओं और कुचामन गौशाला समिति का आभार प्रकट किया। उन्होंने सभी सनातन प्रेमियों से अपील की कि वे हिंदू नववर्ष के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को अपनी भागीदारी से ऐतिहासिक रूप से सफल बनाएं।

कुचामन न्यूज: गौशाला में तोड़फोड़ व धमकी देने का मामला, ग्रामीणों में रोष

कुचामन में मंत्री विजय सिंह ने गौ सेवकों का धरना समाप्त कराया

नावां न्यूज: राजपूत समाज के विरोध के बाद मारोठ थानाधिकारी और 2 कांस्टेबल लाइन हाजिर

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!