
कुचामन न्यूज: आगामी त्योहारों के मद्देनजर शहर में शांति एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता एडिशनल एसपी नेमीचंद खारिया ने की, जिसमें कुचामन थाना अधिकारी सतपाल चौधरी समेत अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


बैठक के दौरान शहर में रह रहे किरायेदारों के सत्यापन को लेकर चर्चा की गई, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके। इसके साथ ही, सीसीटीवी कैमरों की स्थापना पर भी विचार-विमर्श हुआ। अधिकारियों ने जरूरतमंद स्थानों पर कैमरे लगाने की आवश्यकता पर बल दिया और थाना अधिकारी को ऐसे स्थानों की पहचान कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बैठक का मुख्य उद्देश्य शहर में सौहार्द और शांति व्यवस्था को बनाए रखना था। इस दौरान सभी समुदायों के लोगों से सहयोग की अपील की गई, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके और त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सके।
कुचामन न्यूज: डीडवाना जिला मुख्यालय बनाने का विरोध शुरू, कुचामन में दिया ज्ञापन
कुचामन न्यूज: पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत 41 अपराधियों की गिरफ्तारी
डीडवाना न्यूज: भिड़ंत के बाद बस में लगी आग, बाइक सवार की मौत