
कुचामन न्यूज: जैन वीर मंडल के तत्वावधान में सकल जैन समाज कुचामन सिटी की आवश्यक बैठक आयोजित हुई।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि भगवान आदिनाथ (प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव) का जन्म कल्याणक महोत्सव 23 मार्च को बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा।


प्रातः 7 बजे सभी जिनालयों में विश्व शांति के लिए कलशाभिषेक, शांतिधारा और भगवान आदिनाथ की पूजा विधान संपन्न होगी। इसके बाद प्रातः 9 बजे नागोरी मंदिर पुरानी धानमंडी से भगवान को रथ में विराजमान कर भव्य जुलूस निकाला जाएगा। यह जुलूस पलटन गेट, गोल प्याऊ, सब्जी मंडी, पुराना बस स्टैंड, अम्बेडकर सर्किल और आथुना दरवाजा होते हुए वापस नागौरी अजमेरी मंदिर, धानमंडी पहुंचेगा। वहां भगवान का कलशाभिषेक कर वेदी में विराजमान किया जाएगा। पुरुष सफेद और महिलाएं केशरिया परिधान पहनकर जुलूस की शोभा बढ़ाएंगी।
सायं 7:30 बजे सब्जी मंडी, नई नशियाजी में मांगतुंग आचार्य द्वारा रचित भक्तामर स्तोत्र की 48 दीपकों से भक्तिभावपूर्ण, संगीतमय आरती होगी।
जैन धर्म की प्रभावना के लिए घर-घर ध्वज लगाने का निर्णय भी लिया गया है। इसके लिए सुरेश गगवाल, प्रदीप काला, राजकुमार बज, राजेश गोधा, जितेंद्र पाटोदी, पंकज काला, अभिषेक पाटनी और अमित पहाड़िया को ध्वज वितरण का संयोजक बनाया गया है, जो आज ध्वज का वितरण करेंगे।
कुचामन सिटी रेलवे स्टेशन पर विकास कार्यों की उठी मांग
कुचामन न्यूज: राजकुमार जाट की संदिग्ध मौत, सीबीआई जांच की मांग को लेकर पत्र