![image description](https://kuchamadi.com/wp-content/uploads/2024/06/tagore.gif)
डीडवाना न्यूज़: खुनखुना थाना क्षेत्र के तोशीना गांव में एक पारिवारिक विवाद ने भयानक रूप ले लिया।
![image description](https://kuchamadi.com/wp-content/uploads/2023/12/gsvkidsprbach.gif)
मंगलवार देर रात दो भाइयों के बीच हुई बहस इतनी बढ़ गई कि बड़े भाई ने छोटे भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
![image description](https://kuchamadi.com/wp-content/uploads/2024/06/hosp.jpg)
कुचामन न्यूज़: पत्रकार हेमराज पारीक पर स्कूल संचालक को धमकाकर 2 लाख रुपए वसूलने का आरोप
खाना खाते समय शुरू हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, चैनाराम और श्रवण कुमार किसी पारिवारिक समारोह से लौटे थे। रात करीब 8:30 बजे दोनों साथ बैठकर खाना खा रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर बहस हो गई, जो धीरे-धीरे उग्र हो गई। बात इतनी बिगड़ गई कि गुस्से में आकर चैनाराम ने कुल्हाड़ी उठा ली और श्रवण कुमार पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।
मकराना न्यूज़: खून के काले कारोबार में लिप्त भाजपा नेताओं के रिश्तेदार और पत्रकार
मौके पर पहुंची पुलिस, आरोपी हिरासत में
परिजनों ने गंभीर रूप से घायल श्रवण को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही खुनखुना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी चैनाराम को हिरासत में ले लिया।
फॉरेंसिक टीम करेगी जांच
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साक्ष्य जुटाने के लिए एसएफएल टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर वह कौन-सी वजह थी, जिसने भाई को भाई का हत्यारा बना दिया।
मकराना न्यूज़: खून बेचने वालों के खिलाफ धरना प्रदर्शन, सख्त कार्रवाई की मांग