
कुचामन न्यूज़: अड़कसर के पास स्थित अखिल भारतीय सांगलिया धूणी के संत स्वामी लादूदास महाराज, स्वामी भगतदास महाराज, स्वामी बंशीदास महाराज की पुण्यतिथि पर भव्य धार्मिक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

कुचामन न्यूज़: होटल पर तोड़फोड़, मारपीट और धमकी देने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार


सांगलिया धूणी के सदस्य गिरधारी महला ने बताया कि सांगलिया धूणी के वर्तमान पीठाधीश्वर ओमदास महाराज के पावन सान्निध्य में लादूदास महाराज की 60वीं भगतदास महाराज की 21वीं व बंशीदास महाराज की 8वीं बरसी (पुण्यतिथि) पर यह कार्यक्रम 11 व 12 फरवरी को होगा।
इस अवसर पर देश-प्रदेश से साधु-संतों का आगमन होगा और उच्च कोटि के गायक कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे। 12 फरवरी बुधवार को सुबह 9:15 बजे समाधि पूजन व महाआरती का आयोजन होगा।
कुचामन न्यूज़: भगवान विश्वकर्मा का वार्षिक महोत्सव शहर में धूमधाम से आयोजित होगा
जिसके पश्चात भंडारा एवं प्रसादी वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में राजस्थान, पंजाब, कर्नाटक, हरियाणा, गुजरात, दिल्ली, मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तरप्रदेश और यहां तक कि दुबई से भी श्रद्धालु एवं संत पधारेंगे।
सांगलिया धूणी की 450 शाखाओं के माध्यम से सनातन धर्म और सामाजिक समरसता को बढ़ावा दिया जा रहा है। वर्तमान पीठाधीश्वर ओमदास के मार्गदर्शन में शिक्षा, स्वास्थ्य, सेवा कार्यों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य किया जा रहा है।
कुचामन न्यूज़: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुचामन आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर