
कुचामन न्यूज़: भगवान महावीर दिगंबर जैन मंदिर (डीडवाना रोड) में महावीर पाठशाला के बच्चों ने छठवें तीर्थंकर पद्मप्रभु भगवान के मोक्ष कल्याण महोत्सव को भक्तिभाव से मनाया।

यह आयोजन संत शिरोमणि आचार्य विधासागर महाराज के आशीर्वाद व मुनि चिन्मय सागर महाराज (जंगल वाले बाबा) की प्रेरणा से संपन्न हुआ।


कुचामन न्यूज़: पत्रकार हेमराज पारीक पर 2 लाख की रंगदारी वसूलने का मुकदमा दर्ज
इस शुभ अवसर पर बच्चों ने देव, शास्त्र और गुरु पूजन किया। जैनालय में स्थित चौबीसी भवन्तों के समक्ष भक्ति-भाव से नाचते-गाते हुए श्रद्धा अर्पित की। पद्मप्रभु भगवान का विशेष पूजन कर लाडू समर्पित किए और महाआरती के साथ मोक्ष कल्याण महोत्सव मनाया।
कुचामन न्यूज़: कुचामन में मुख्यमंत्री ने गिनाए करोड़ों के विकास कार्य
इस धार्मिक आयोजन में रेखा, ममता, गुंजन, शिल्पा, निर्मला, मनीषा, कल्पना पहाड़िया, हीरामणी, पद्मा, पूनम, आरती पाटोदी, अलका झाझरी, सीमा, आकांक्षा, आयुषी पांडेय, अनिता, नीलम काला सहित अनेक श्रद्धालु महिलाओं ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। बच्चों की प्रभुभक्ति और जोश देखने योग्य था।
कुचामन न्यूज़: किशनगढ़-कोटपूतली एक्सप्रेस वे मीठड़ी-लिचाना होकर कुचामन के पास से गुजरेगा
कार्यक्रम की सफलता में अध्यक्ष लालचंद पहाड़िया, सुरेश पांडेय, माणक काला और अमित पाटोदी का विशेष योगदान रहा।