
कुचामन न्यूज़: जांगिड़ ब्राह्मण समाज द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान श्री विश्वकर्मा जी का वार्षिक महोत्सव 10 फरवरी 2025 (माघ सुदी 13) को विश्वकर्मा मंदिर, कुचामन सिटी में बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा।

इस आयोजन में समाज के सभी बंधुओं से सकुटुंब, इष्ट-मित्रों सहित शामिल होकर महोत्सव की शोभा बढ़ाने और भगवान विश्वकर्मा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की गई है।


कुचामन न्यूज़: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुचामन आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर
महोत्सव के तहत 9 फरवरी 2025 (रविवार) की रात 8:00 बजे से भजन संकीर्तन का आयोजन होगा, जिसमें भक्तजन भक्ति गीतों के माध्यम से भगवान विश्वकर्मा जी की महिमा का गुणगान करेंगे। 10 फरवरी (सोमवार) को प्रातः 8:00 बजे से हवन का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद प्रातः 11:00 बजे से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
शोभायात्रा में भक्तगण बड़े हर्षोल्लास के साथ भाग लेंगे। तत्पश्चात दोपहर 2:00 बजे से भगवान विश्वकर्मा को चढ़ावा अर्पित किया जाएगा और इसके तुरंत बाद समाज बंधुओं के लिए सहभोज प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
कुचामन न्यूज़: मंत्री विजय सिंह के घर के पास होटल में बदमाशों ने की तोड़फोड़, लाखों का नुकसान
महोत्सव की सफल आयोजन के लिए विश्वकर्मा मंदिर कार्यकारिणी की ओर से विशेष तैयारियां की जा रही हैं।
समिति के अध्यक्ष महादेव प्रसाद बल्डवा, मंत्री सुशील कुमार बल्डवा और कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार चोयल सहित अन्य पदाधिकारी और व्यवस्थापकगण आयोजन को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने में जुटे हुए हैं।
मीडिया प्रभारी कमल किशोर आमेरिया ने समाज के सभी सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस धार्मिक आयोजन में अपनी सहभागिता दर्ज कराने की अपील की है।
कुचामन न्यूज़: जिले में सुरक्षा जवान भर्ती का आयोजन, दसवीं फैल भी ले सकता है हिस्सा