Saturday, February 15, 2025
Homemakranaमकराना न्यूज़: खून के काले कारोबार में लिप्त भाजपा नेताओं के रिश्तेदार...

मकराना न्यूज़: खून के काले कारोबार में लिप्त भाजपा नेताओं के रिश्तेदार और पत्रकार

- विज्ञापन -image description

मकराना न्यूज़: राजस्थान में अवैध ब्लड तस्करी का एक बड़ा खुलासा हुआ है, जिसमें भाजपा नेताओं के रिश्तेदार और पत्रकार का नाम भी सामने आया है।

- विज्ञापन -image description

इस मामले में मकराना ब्लड बैंक के ट्रस्टी को हिरासत में लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इसके अलावा मकराना थाने के बाहर स्थानीय नागरिकों द्वारा मानव रक्त के तस्करों के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी किया जा रहा है।

- Advertisement -image description

मकराना न्यूज़: हनुमान बेनीवाल- अवैध खून के कारोबारियों को सरकार के मंत्रियों का समर्थन

नाकाबंदी के दौरान पकड़े गए तीन आरोपी

कैसे हुआ खुलासा?

27 जनवरी की रात को पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना मिली थी कि अवैध रूप से खून की तस्करी की जा रही है। जिस पर जयपुर पुलिस ने जोबनेर थाना क्षेत्र में नाकाबंदी लगाई। इस दौरान एक क्रेटा कार को रोका। कार की तलाशी लेने पर उसमें तीन बड़े गत्तों में 255 ब्लड बैग मिले, जो बिना किसी सेफ्टी और टैग के रखे गए थे।

कार में सवार तीनों युवक मोहम्मद जाबीर (35), मोहम्मद आमीन (26) और श्रवण सिंह (28) इन बैग्स के बारे में कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके। जब पुलिस ने कड़ी पूछताछ की तो इस अवैध ब्लड तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश हो गया।