
नावां न्यूज़: शहर के मुख्य बाजार में स्थित रघुनाथ मंदिर में रहने वाले व्यवसायी कमल खंडेलवाल के घर हुई सनसनीखेज लूट की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है।

मामले में पुलिस ने पांच दिन की रिमांड के दौरान मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों रुपये के नकदी और आभूषण बरामद किए हैं।

सोमवार को नावां पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
कुचामन न्यूज़: शहर में हरियाणा पुलिस पर बदमाशों का जानलेवा हमला
क्या था मामला
गत मंगलवार की रात कमल खंडेलवाल के घर पर नकाबपोश लुटेरों ने चाकू की नोक पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान घर में काम करने वाले नौकर मुबारक अली ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर साजिश रची। परिवार के शादी समारोह में शामिल होने के कारण घर पर सिर्फ मकान मालिक कमल खंडेलवाल और नौकर मुबारक अली मौजूद थे…पूरी खबर पढ़ें
पुलिस की सख्ती और खुलासा:
पूछताछ में मुबारक अली की बातों में विरोधाभास मिलने पर पुलिस ने उसे शक के घेरे में लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर मुबारक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उसके साथियों कयामुद्दीन और लालचंद उर्फ नरेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों से बरामद सामान ने पुलिस को इस बड़े खुलासे तक पहुंचाया।
कुचामन न्यूज़: 76वां उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न
बरामद आभूषण और नकदी:
पुलिस ने तीनों आरोपियों से अलग-अलग स्थानों पर छिपाकर रखे गए लाखों रुपये के आभूषण और नकदी बरामद की।
मुबारक अली से बरामद सामान में 2 सोने की चूड़ियां, 1 हार, 2 अंगूठियां, 23 कान के झुमके, मंगलसूत्र, नथ, चांदी की 72 बिछिया और नकदी शामिल हैं।
कयामुद्दीन के पास से 7 पातड़ी का सोने का हार, चांदी के गिलास, नारियल, कलश के ढक्कन, सिक्के, घड़ी और नकदी बरामद की गई।
लालचंद उर्फ नरेंद्र से रानी हार, मंगलसूत्र, सोने की अंगूठियां, पातड़ी और चांदी का सामान बरामद हुआ।
कुचामन न्यूज़: शहर में स्पॉट बिलिंग के जरिए वसूला जा रहा अतिरिक्त शुल्क