Monday, December 30, 2024
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: कुचामन को जिला मुख्यालय बनाने की उम्मीद पर फिरा पानी

कुचामन न्यूज़: कुचामन को जिला मुख्यालय बनाने की उम्मीद पर फिरा पानी

कुचामन में जिला मुख्यालय के कयास हुए फेल

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: भाजपा की सरकार और यहां से चुने हुए विधायक विजयसिंह चौधरी सरकार में मंत्री है। इसके बावजूद कुचामन को जिला मुख्यालय बनाने की मांग अधूरी रह गई। 

- विज्ञापन -image description

गहलोत सरकार ने 7 अगस्त 2023 को एक बड़ा फैसला लिया। जिसमें 19 नए जिले बनाए गए, इनमें डीडवाना-कुचामन भी शामिल था।

- Advertisement -image description

जैसे ही सरकार बदली, वक्त भी बदल गया। भाजपा सरकार के आने के बाद विजय सिंह चौधरी को मंत्री पद मिलने से यह उम्मीद जगी थी कि अब डीडवाना की जगह कुचामन को स्थाई जिला मुख्यालय बनाया जाएगा।

Kuchaman News: डीडवाना कुचामन जिला कलक्टर होंगे पुखराज सैन होंगे, हनुमान मीणा होंगे एसपी

जिससे आसपास के सभी गांवों और तहसील मुख्यालयों के लोगों को बड़ी सहूलियत मिलती। लेकिन ऐसा संभव नहीं हुआ। उल्टा, नए बने 9 जिलों को भजनलाल सरकार की ओर से निरस्त कर दिया गया। इससे पहले कुचामन को अलग जिले की घोषणा भी रद्द हो कर दी गई। 

कुचामन-डीडवाना को जिला बनाने का समर्थन

कुचामन को अलग से जिला बनाने के लिए स्थानीय नेताओं और आम नागरिकों ने काफी प्रयास किए। इस उद्देश्य को लेकर कुचामन में कई रैलियां भी निकाली गईं।

कुचामन न्यूज़: कुचामन सहित आसपास के शहरों में तेज बारिश, तापमान 7 डिग्री सेल्सियस गिरा

गहलोत सरकार के कार्यकाल के अंतिम समय में यह एक महत्वपूर्ण अवसर था कि जनता की मांग को पूरा किया जाए। राजस्थान के कई क्षेत्रों से नए जिलों की मांग उठ रही थी। इसी कारण गहलोत सरकार ने जनता की इच्छाओं को ध्यान में रखते हुए कुछ नए जिलों के गठन का निर्णय लिया।

डीडवाना-कुचामन बना जिला

7 अगस्त 2023 को जैसे ही नए जिलों की घोषणा हुई और डीडवाना-कुचामन का नाम सामने आया, यहां के नागरिकों में उत्साह का माहौल बन गया। यह निर्णय कुचामन के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हुआ।

कुचामन को जिला घोषित करने पर आतिशबाजी कर कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशी

डीडवाना-कुचामन जिला बनने के बाद कई स्मार्ट मॉल जैसे डी-मार्ट, राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास और निवेश निगम (RIICO) जैसे बड़े प्रोजेक्ट भी शुरू हुए। इसे इस क्षेत्र के विकास के लिए एक नई दिशा माना गया।

इसके साथ ही यहां प्रशासनिक बदलाव हुए, जिसमें एसडीएम, एसपी और कलक्टर जैसे बड़े अधिकारी डीडवाना-कुचामन में नियुक्त हुए। इससे कानून व्यवस्था, सरकारी कामकाज की प्रक्रिया में तेजी आई और नागरिकों को अपने कार्यों के लिए दूसरी जगह जाने की परेशानी से राहत मिली।

कुचामन को जिला बनाने पर हजारों लोगों ने किया उपमुख्य सचेतक चौधरी का स्वागत

भाजपा सरकार और नए जिलों पर संकट

2023 के राजस्थान चुनाव में भाजपा के सत्ता में आने के बाद नए जिलों को खत्म करने की कोशिशें शुरू हुईं। इससे लोगों के मन में यह सवाल उठा कि क्या उनका नवगठित जिला भी खत्म कर दिया जाएगा।

डीडवाना-कुचामन जिला सुरक्षित

आज 28 दिसंबर 2024 को इस विषय पर सरकार ने फैसला लिया। 9 जिलों को रद्द कर दिया गया, लेकिन डीडवाना-कुचामन को समाप्त नहीं किया गया। सरकार की कमेटी ने इस जिले को न हटाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया। इसके परिणामस्वरूप, डीडवाना-कुचामन अब भी जिला है और आगे भी रहेगा। लेकिन इसमें कुचामन को कुछ नहीं मिला है। कुचामन महज जिले में केवल नाम के लिए ही डीडवाना के साथ जुड़ा हुआ है। 

जिला मुख्यालय बनाने से डीडवाना में जश्न, कुचामन में मायूसी:- कांग्रेस को नुकसान तय

इसके अलावा कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा, बालोतरा, ब्यावर, डीग, सलूंबर और फलोदी जिलों को भी समाप्त नहीं किया गया है।

समाप्त किए गए जिले और संभाग

हालांकि शाहपुरा, दूदू, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, केकड़ी, जोधपुर ग्रामीण, जयपुर ग्रामीण, सांचौर और अनूपगढ़ जिलों को समाप्त कर दिया गया है। साथ ही सीकर, पाली और बांसवाड़ा संभाग भी खत्म कर दिए गए हैं।

कुचामन न्यूज़: गैर सरकारी विद्यालयों को शीतकालीन अवकाश के निर्देश

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!