Thursday, December 12, 2024
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज: बॉडी बिल्डिंग के साथ ही हथियारों का भी शौकीन है...

कुचामन न्यूज: बॉडी बिल्डिंग के साथ ही हथियारों का भी शौकीन है सफीक खान

फेसबुक पर लगी है हथियारों के साथ फोटो, मौहल्ले में बच्चों के साथ खेलता था क्रिकेट

- विज्ञापन -image description

हेमंत जोशी
एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज: कुचामन के पांच व्यापारियों से फिरौती मामले में पकड़ा गया है मुख्य आरोपी सफीक खान। जिसने रोहित गोदारा को फोन पर व्यापारियों की डिटेल दी और फिरौती वसूलने की जानकारी दी थी।

- Advertisement -image description
फोटो में रिवाल्वर हाथ में पकड़े हुए नजर आ रहा है, सफीक खान

सफीक का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है। वह कुचामन थाने का हिस्ट्रीशीटर है। जिसको देखते हुए ही अजमेर डीआईजी ने सफीक खान को इस मामले में स्पीड ट्रायल द्वारा आरोपी को सजा दिलाने की बात कही थी।

कुचामन न्यूज: फिरौती प्रकरण में पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर कुचामन के बाजार हुए बंद

कुचामन फिरौती प्रकरण में शामिल सफीक खान

कौन है सफीक खान

सफीक खान को बॉडीबिल्डिंग का शौक था। वह पिछले कई सालों से क्रिकेट के सट्टे करवाता था। जिसे आम बोलचाल की भाषा में बुकी कहा जाता हैं। इसी काम से उसके अपराधिक जीवन की शुरुआत हुई थी।

सफीक ने आनंदपाल गैंग के लिए वसूली फिरौती

जब पूरे राजस्थान में आनंदपाल का दबदबा था। इस समय सफीक भी उसके गैंग में ज्वाइन हो गया।  इसके बाद से ही अपराधिक दुनिया में नाम कमाने के लिए उसने गैर कानूनी तरीके से हथियार रखना, जुआ खेलने और कुचामन के कई इलाकों में अपना दबदबा बनाने के लिए लोगों को धमकी देने जैसे गैर कानूनी काम करने लगा।

कुचामन न्यूज: फिरौती मामले में पुलिस ने आरोपियों को हथकड़ी लगाकर शहर में कराई परेड

गैर कानूनी रिवाल्वर जिसके साथ फोटो में नजर आ रहा है, सफीक खान

जिम के अवैध होने की शिकायत 

बॉडीबिल्डिंग के शौक के चलते सफीक ने अपना कुचामन में एक जिम भी खोला। उसके बेटे भी बॉडी बिल्डिंग और वेट लिफ्टिंग में राज्य स्तर पर कई अवार्ड जीत चुके है। हालांकि लोगों की शिकायत है कि जिम अवैध बिल्डिंग में चल रहा है। सफीक ने अपने ही समुदाय के युवाओं के साथ क्रिकेट खेलता था और उनके साथ ही गांजा और अन्य नशे में भी लिप्त रहा है। उसके कुछ भरोसेमंद लोग आनंदपाल की गैंग में रहे है।

लॉरेंस गैंग का कुचामन सिटी के अपराधी से कनेक्शन

आनंदपाल के समय कुचामन से वसूले करोड़ों रुपए

24 जून 2017 में आनंदपाल सिंह की मौत के बाद उसका पूरा गैंग बिखर गया। पुलिस के अनुसार आनंदपाल के लिए सफीक ने ही कुछ लोगों से उसके लिए फिरौती की राशि वसूली थी। आनंदपाल की मौत के बाद से ही आनंदपाल के मेंबर लॉरेंस गैंग में जुड़ने लगे सफीक भी उनमें से एक था। यह लॉरेंस गैंग को कुचामन के व्यापारियों की इनफॉरमेशन शेयर करने लगा। जिसके चलते ही 29 नवंबर को व्यापारियों को धमकी के कॉल आए ।

कुचामन न्यूज: डीआईजी अजमेर ओमप्रकाश बोले- पूरा रिकॉर्ड खंगाल कर पूछताछ के बाद जल्द खुलासा करेगी पुलिस

सोशल मीडिया पर सफीक की अवैध हथियार के साथ तस्वीर

सोशल मीडिया से अपराधिक पहचान बनाना

कुचामन में फिरौती प्रकरण के बाद से सफीक की चर्चाएं बढ़ने लगी। जब kuchamadi.com की टीम ने उसकी सोशल मीडिया से जानकारी जुटाई तो पता लगा कि सफीक हथियारों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करता था।

जबकि सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करना गैर कानूनी है। इसके बावजूद वह रिवाल्वर सहित अन्य हथियारों के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर अपना दबदबा कायम करने के लिए शेयर करता था। ये फोटोज सफीक ने 2015 में अपने फेसबूक अकाउंट पर अपलोड की थी।

कुचामन न्यूज: दबिश के दौरान भागे संदिग्ध आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में, पूछताछ के बाद खुलासा करेगी पुलिस

G क्लब भी अवैध

एसडीएम को आमजनता की ओर से दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि डीडवाना रोड पर स्थित प्रेरणा टावर की छत पर संचालित हो रहा G क्लब भी बिना नगरपरिषद की इजाजत के गैर कानूनी रूप से संचालित हो रहा है। दरअसल जिन लोगों को धमकियां मिली है उनके भी सफीक खान से अच्छे ताल्लुक रहे है। इसके बावजूद उन्हें धमकियां दिलवाना शहर में चर्चा का विषय हैं।

कुचामन न्यूज: कुचामन में फिरौती प्रकरण में पुलिस की कार्रवाई हुई तेज, मिला अहम सुराग

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!