हेमंत जोशी
एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
कुचामन न्यूज: कुचामन के पांच व्यापारियों से फिरौती मामले में पकड़ा गया है मुख्य आरोपी सफीक खान। जिसने रोहित गोदारा को फोन पर व्यापारियों की डिटेल दी और फिरौती वसूलने की जानकारी दी थी।
सफीक का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है। वह कुचामन थाने का हिस्ट्रीशीटर है। जिसको देखते हुए ही अजमेर डीआईजी ने सफीक खान को इस मामले में स्पीड ट्रायल द्वारा आरोपी को सजा दिलाने की बात कही थी।
कौन है सफीक खान
सफीक खान को बॉडीबिल्डिंग का शौक था। वह पिछले कई सालों से क्रिकेट के सट्टे करवाता था। जिसे आम बोलचाल की भाषा में बुकी कहा जाता हैं। इसी काम से उसके अपराधिक जीवन की शुरुआत हुई थी।
सफीक ने आनंदपाल गैंग के लिए वसूली फिरौती
जब पूरे राजस्थान में आनंदपाल का दबदबा था। इस समय सफीक भी उसके गैंग में ज्वाइन हो गया। इसके बाद से ही अपराधिक दुनिया में नाम कमाने के लिए उसने गैर कानूनी तरीके से हथियार रखना, जुआ खेलने और कुचामन के कई इलाकों में अपना दबदबा बनाने के लिए लोगों को धमकी देने जैसे गैर कानूनी काम करने लगा।
कुचामन न्यूज: फिरौती मामले में पुलिस ने आरोपियों को हथकड़ी लगाकर शहर में कराई परेड
जिम के अवैध होने की शिकायत
बॉडीबिल्डिंग के शौक के चलते सफीक ने अपना कुचामन में एक जिम भी खोला। उसके बेटे भी बॉडी बिल्डिंग और वेट लिफ्टिंग में राज्य स्तर पर कई अवार्ड जीत चुके है। हालांकि लोगों की शिकायत है कि जिम अवैध बिल्डिंग में चल रहा है। सफीक ने अपने ही समुदाय के युवाओं के साथ क्रिकेट खेलता था और उनके साथ ही गांजा और अन्य नशे में भी लिप्त रहा है। उसके कुछ भरोसेमंद लोग आनंदपाल की गैंग में रहे है।
आनंदपाल के समय कुचामन से वसूले करोड़ों रुपए
24 जून 2017 में आनंदपाल सिंह की मौत के बाद उसका पूरा गैंग बिखर गया। पुलिस के अनुसार आनंदपाल के लिए सफीक ने ही कुछ लोगों से उसके लिए फिरौती की राशि वसूली थी। आनंदपाल की मौत के बाद से ही आनंदपाल के मेंबर लॉरेंस गैंग में जुड़ने लगे सफीक भी उनमें से एक था। यह लॉरेंस गैंग को कुचामन के व्यापारियों की इनफॉरमेशन शेयर करने लगा। जिसके चलते ही 29 नवंबर को व्यापारियों को धमकी के कॉल आए ।
सोशल मीडिया से अपराधिक पहचान बनाना
कुचामन में फिरौती प्रकरण के बाद से सफीक की चर्चाएं बढ़ने लगी। जब kuchamadi.com की टीम ने उसकी सोशल मीडिया से जानकारी जुटाई तो पता लगा कि सफीक हथियारों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करता था।
जबकि सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करना गैर कानूनी है। इसके बावजूद वह रिवाल्वर सहित अन्य हथियारों के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर अपना दबदबा कायम करने के लिए शेयर करता था। ये फोटोज सफीक ने 2015 में अपने फेसबूक अकाउंट पर अपलोड की थी।
G क्लब भी अवैध
एसडीएम को आमजनता की ओर से दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि डीडवाना रोड पर स्थित प्रेरणा टावर की छत पर संचालित हो रहा G क्लब भी बिना नगरपरिषद की इजाजत के गैर कानूनी रूप से संचालित हो रहा है। दरअसल जिन लोगों को धमकियां मिली है उनके भी सफीक खान से अच्छे ताल्लुक रहे है। इसके बावजूद उन्हें धमकियां दिलवाना शहर में चर्चा का विषय हैं।
कुचामन न्यूज: कुचामन में फिरौती प्रकरण में पुलिस की कार्रवाई हुई तेज, मिला अहम सुराग