कुचामन न्यूज: कुचामन सिटी में रविवार को पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई।
कुचामन न्यूज़: कुचामन फिरौती मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 4 आरोपी गिरफ्तार
अभियान के तहत पहले बूथ पर बच्चों को दवा पिलाई गई, इसके बाद सोमवार और मंगलवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम और अन्य स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगे।
यह अभियान भारत सरकार द्वारा निःशुल्क संचालित किया जा रहा है। और इसे सफल बनाने के लिए हर अभिभावक की जिम्मेदारी है कि वह अपने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने में कोई कसर न छोड़ें। नर्स राधा चौधरी ने बताया कि पोलियो को खत्म करने के लिए कई वर्षों से प्रयास किए जा रहे हैं, और इस अभियान में काफी सफलता भी प्राप्त हुई है। हालांकि यदि इसे निरंतर जारी नहीं रखा गया, तो पोलियो फिर से फैल सकता है।
राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वयंसेवक भी इस अभियान में सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं। और उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से अपील की है कि
“बिना पोलियो दवा के कोई बच्चा न छूटे,
हमारा सुरक्षा चक्र न टूटे”
यह अभियान भारत को पोलियो मुक्त बनाने के उद्देश्य से जारी है। और इसके सफल क्रियान्वयन के लिए भारत सरकार और राजस्थान सरकार लगातार प्रयास कर रही हैं।
कुचामन न्यूज़: गौड़ ब्राह्मण समाज की मेधावी प्रतिभाओं का सम्मान समारोह 22 दिसम्बर को
“दो बूंद जिंदगी की” अभियान के तहत यह प्रयास जारी है ताकि भारत को पूरी तरह से पोलियो मुक्त किया जा सके।