Saturday, November 23, 2024
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: कुचामन सिटी में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

कुचामन न्यूज़: कुचामन सिटी में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: कुचामन सिटी नगर परिषद ने बुधवार को शहर के विभिन्न इलाकों में दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की।

- विज्ञापन -image description

- Advertisement -image description

यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: भाजपा नागौर देहात संगठन पर्व 2024 जिला कार्यशाला कुचामन में हुई संपन्न

इस अभियान के तहत नगर परिषद के कर्मचारियों ने पुराने रोडवेज बस स्टैंड, गोल प्याऊ, सीकर रोड, लॉयन्स सर्किल, अम्बेडकर सर्किल, डीडवाना रोड और राजकीय अस्पताल रोड जैसे प्रमुख स्थलों पर पहुंचकर अतिक्रमण हटवाया।

इस अभियान की अगुवाई उप जिला कलेक्टर सुनील चौधरी के निर्देश पर की गई, जिसमें पुलिस का भी सहयोग लिया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानदारों और ठेले वालों से गुटखा पर जुर्माना भी वसूला गया और सार्वजनिक स्थानों पर सामान रखने की सख्त चेतावनी दी गई।

यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: कुमावत समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन हेतु भगवान गणेश की पूजा-अर्चना

नगर परिषद के कर्मचारियों ने दुकानदारों और ठेलेवालों को हिदायत दी कि भविष्य में सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण न करें वरना उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान का उद्देश्य शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाना है। परिषद ने बताया कि इस कार्रवाई के तहत मुख्य रूप से उन इलाकों को चुना गया जहाँ। यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही थी और जहां पहले से अतिक्रमण की समस्या गंभीर हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज का दीपावली स्नेह मिलन

नगर परिषद का कहना है कि इस तरह के अभियान को भविष्य में नियमित रूप से चलाया जाएगा ताकि शहर में अव्यवस्था को रोका जा सके और सार्वजनिक स्थानों का उपयोग लोगों के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक बना रहे। परिषद ने जनता से भी अपील की है कि वे इस अभियान में सहयोग करें और खुद भी अतिक्रमण से बचें ताकि शहर को साफ-सुथरा और व्यवस्थित रखा जा सके।

यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज: दहेज के लिए परेशान करने पर थाने में रिपोर्ट दी तो महिला के भाई का सिर फोड़ा, जयपुर रेफर

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!