सभा में धोबी समाज कुचामन सिटी ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पांच दिवसीय नवरात्रि महोत्सव आयोजित करने का फैसला लिया है। कार्यक्रम का प्रारंभ 8 अक्टूबर को माता की मूर्ति स्थापना के साथ होगा, जबकि समापन दशहरे की शाम गाजे-बाजे के साथ मूर्ति विसर्जन के साथ किया जाएगा।
यह भी पढ़ें—Kuchaman News: मां शाकंभरी मंदिर में शारदीय नवरात्र महोत्सव 3 अक्टूबर से
अध्यक्ष कैलाश बारिया ने बताया कि- रात्री कालीन इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में गरबा, डांडिया और विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्य रूप से महिलाओं, बच्चों और युगल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
यह भी पढ़ें—कुचामन न्यूज़: शारदीय नवरात्रि कल से जाने तिथि और शुभ मुहूर्त
उन्होंने बताया कि धोबी समाज एक मेहनतकश समाज है, जो अपने लिए समय कम निकाल पाता है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, माता रानी के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए यह कार्यक्रम विशेष रूप से बच्चों और महिलाओं को समर्पित किया जाएगा। शाहजी का बाग में होने वाले इस कार्यक्रम में प्रतिदिन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।