कुचामन न्यूज: नवरात्र महोत्सव के अवसर पर कुचामन वैली स्थित साईं आंगन परिसर में श्रद्धालुओं के लिए विशेष आयोजन किया जा रहा हैं। हर शाम 7 बजे मां की आरती के बाद रात 10 बजे तक डांडिया और गरबा का आयोजन हो रहा है, जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत बड़ी संख्या में लोग भाग ले रहे हैं।
इस आयोजन में स्थानीय महिलाओं व बच्चों द्वारा मां दुर्गा की भक्ति में डांडिया और गरबा प्रस्तुतियां दी जा रही हैं। आयोजन के दौरान साईं आंगन परिसर में भव्य सजावट की गई है और मां दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है।
नवरात्र महोत्सव के दौरान साईं आंगन परिसर में श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। आयोजन के दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
वैली के निदेशक राजकुमार माथुर ने बताया कि वैली परिवार हमेशा धार्मिक और श्रद्धा के पर्व आयोजित करता है। जिससे वैली में रहने वाले लोगों को इसका लाभ मिल सके। नवरात्र की अष्टमी को गरबा के अलावा भजन संध्या भी आयोजित की जाएगी।
कुचामन वैली के लोगों में नवरात्र महोत्सव के इस आयोजन को लेकर काफी उत्साह है। बड़ी संख्या में लोग इसमें भाग ले रहे हैं।