Sunday, November 24, 2024
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (प्रधानाचार्य) रेसा-पी का जिला सम्मेलन डीडवाना-कुचामन...

कुचामन न्यूज़: राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (प्रधानाचार्य) रेसा-पी का जिला सम्मेलन डीडवाना-कुचामन में आयोजित

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (प्रधानाचार्य) रेसा-पी का जिला सम्मेलन डीडवाना-कुचामन में आयोजित हुआ। यह सम्मेलन राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय कुचामन सिटी में संपन्न हुआ।

- विज्ञापन -image description

जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह चारण ने सम्मेलन के दौरान बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी पद पर कार्य व्यवस्थार्थ पदोन्नति व पदस्थापन के लिए तिथि अंकन का समर्थन किया गया।

- Advertisement -image description

उन्होंने 6600-6800 की वेतन विसंगति प्रकरण पर सरकार की सकारात्मक पहल की सराहना की और संघ की ओर से आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: पंडित मेघराज शास्त्री ने कहा- दीपावली इस वर्ष 1 नवंबर 2024 को मनाई जानी चाहिए

रेसा-पी के पूर्व कोषाध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार पारीक ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा प्रधानाचार्य के हितों को लेकर जो संवेदनशीलता दिखाई जा रही है, वह प्रशंसनीय है। उन्होंने 2015-16 से रिक्ति तिथि अंकन पर निदेशालय के जवाब को असंतोषजनक बताया और इसे पुनर्विचार के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने शिक्षा मंत्री द्वारा किए गए वादे की ओर भी ध्यान दिलाया कि यह तिथि यथाशीघ्र पूरी होगी।

यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: शैक्षिक भ्रमण का आयोजन: पीएम श्री जवाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुचामन सिटी

सम्मेलन में अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों और समकक्ष पदों पर लेवल 17 के अधिकारियों की नियुक्ति का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सभी सदस्यों ने समर्थन दिया। जिलामंत्री जयनारायण रेगर ने केंद्र के समान वेतन, गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति, और विद्यालयों में कार्मिकों की कमी को पूरा करने के संघ के प्रयासों की सराहना की। सभाध्यक्ष दिनेश चौधरी ने संगठन के सहयोग की आवश्यकता जताई, जबकि विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र प्रसाद पारीक ने वेतन विसंगति मामलों को सरकार के समक्ष उठाने और रिकवरी प्रक्रिया को अवैध बताया।

यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: शैक्षिक भ्रमण का आयोजन: पीएम श्री जवाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुचामन सिटी

इस दौरान प्रधानाचार्य चंद्र सिंह ने समसा ग्रांट की राशि समय पर प्रदान करने और संविदा कंप्यूटर कर्मियों की मांग का सुझाव दिया। प्रधानाचार्या सरस्वती चौधरी ने स्थानीय शैक्षणिक समस्याओं के समाधान पर जोर दिया, और प्रधानाचार्य पवन कुमार शर्मा ने क्रीड़ा शुल्क जमा करने की सुगम तकनीक का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम का संचालन प्रद्युम्न शर्मा ने किया, जिन्होंने सबका साथ और विकास की अवधारणा को प्रकट किया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन भी हुआ, और जिले के सभी ब्लॉक के प्रधानाचार्यों ने अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में डॉ. शमशाद खान, चांदमल शर्मा, मो. फारुख, मुकेश कुमार माथुर, भवानी सिंह, पन्नालाल सोहू, लक्ष्मण शर्मा, आनंद कुमार, श्रीपाल, हंसराज, ओंकारमल, और सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य अखिलेश चंद्र राय उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज: वाल्मिकी समाज की मांग: अनुभव की जगह जाति प्रमाण पत्र को मान्यता दी जाए

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!