Kuchaman News: कुचामनसिटी. जन-जन के आराध्य लोक देवता तेजाजी की यात्रा गुरूवार को कुचामन शहर में अनोखे अंदाज में निकली। वीर तेजाजी संघ के तत्वावधान में कुचामन से सुरसुरा तेजाजी धाम के लिए शाही अंदाज में रवाना हुई। ट्रेलर यात्रा में सैकड़ों वाहनों के साथ हजारों लोग शामिल हुए। शोभायात्रा में वाहनों पर तेजाजी के निशान लगे थे। सफेद धोती-कुर्ता व साफा लगाए समाजबंधु हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे।
यात्रा में करीब आधा दजर्न से अधिक डीजे साउण्ड शामिल हुए। बड़े खुले ट्रोले में बैठी जाट समाज की महिलाएं, लड़कियां और पुरुष पूरे जुलूस की शोभा बढ़ा रहे थे। शाही यात्रा कुचामन शहर में स्थित तेजा सर्किल से शुरू हुई जो शाम को सुरसुरा तेजाजी धाम पहुचेगी। गौरतलब है कि किसान वर्ग तेजाजी को अपना आराध्य देव मानते हैं। किसान खेती का कार्य शुरू तेजाजी को याद करने के साथ करते है।
शहर के सीकर रोड़ पर तेजा सर्किल से यात्रा को राजस्व राज्य मंत्री विजयसिंह चौधरी, पार्टी की उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा, तेजा संघ अध्यक्ष डॉक्टर गोविंदराम चौधरी, ज्ञानाराम रनवा, रामेश्वरलाल कड़वा, लक्ष्मण बराला, रमेश रुलानीया, नंदाराम बुगालिया सहित समाज के प्रबुद्धजनों के नेतृत्व में प्रात: 9 :15 बजे रवाना किया गया। इस मौके पर श्री वीर तेजा संघ अध्यक्ष डॉक्टर गोविंदराम चौधरी ने बताया कि कुचामनसिटी से सुरसुरा (तेजाधाम) तक आजतक की सबसे भव्य व ट्रेलर (कार-जीप) यात्रा तेजाजी सर्किल कुचामनसिटी से भारी जनसैलाब व काफिले के साथ रवाना हुई।
इस यात्रा में हजारो की संख्या में ट्रक, वाहन शामिल हुए। सभी पर तेजाजी का चित्र लगा हुआ था। शहर के प्रमुख मार्ग ( तेजाजी सर्किल, सीकर रोड- पुराना बस स्टेण्ड लायन्स सर्किल) होते हुए सुरसुरा के लिये रवाना हुए। शोभा यात्रा के दौरान सभी जाट समाज बंधु पारम्परिक वेशभूषा (धोती कुर्ता साफा (पुरुष) पीला पोमचा में पारम्परिक परिधान पहनकर शोभा यात्रा की शोभा बढ़ाई। जगह जगह स्वागत द्वार बनाये गये है। पूरे शहर मे अनेकों जगह गुलाब के फूलों की वर्षा की गई।