Kuchaman News: कुचामनसिटी. स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शिक्षा नगरी की सामाजिक संस्था लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट ने कच्ची बस्ती में श्रमदान कर बस्तीवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
संस्थापक अध्यक्ष लॉयन राम काबरा, निदेशक लॉयन मुरलीधर गोयल, लियो क्लब उपाध्यक्ष लियो अविनाश जैन, लियो तरुण सोनी, विष्णु मोयल ने बस्ती पहुंचकर स्वच्छता का महत्व बताया एवं बस्तीवासियों के साथ श्रमदान कर कचरे को एक जगह इकठ्ठा किया। फिर उसे जला कर निस्तारण किया। जिससे बस्ती स्वच्छ दिखाई देने लगी।
यह भी पढ़े—Kuchaman News: कुचामन विकास समिति द्वारा स्वच्छता शपथ और स्वच्छता रैली का आयोजन
इस दौरान लॉयन राम काबरा ने बस्ती में रोजाना स्वच्छता रखने का संकल्प दिलाते हुए कहा स्वच्छता रखना राष्ट्र के प्रति अपना कर्तव्य है तथा सेवा भी है। दैनिक जीवन में स्वच्छता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता जरूरी है। यदि स्वच्छता होगी तो पर्यावरण का संतुलन बना रहेगा एवं वातावरण भी साफ सुथरा होगा। जिससे बीमारियां भी नहीं होगी तभी स्वस्थ एवं खुशहाल भारत का सपना साकार होगा। बस्तीवासियों ने विश्वास दिलाया कि सब मिलकर बस्ती को स्वच्छ रखेंगे तथा अन्य लोगों को भी प्रेरित करेंगे।