Kuchaman News: कुचामनसिटी। मारवाड़ जनाना हॉस्पिटल एवं ईशान IVF सेंटर कुचामन सिटी में एक महिला का सफल ऑपरेशन कर उसके पेट में से 8 किलो वजनी गांठ निकाली गई है।
निदेशक एवम वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर ओ पी बिशु ने बताया कि संतोष पत्नी मुकेश भाकर उम्र 33 साल निवासी मिंडकिया, तहसील मकराना के 8 किलो बड़ी अंडेदानी के गांठ का सफल ऑपरेशन किया गया है। डॉ बिशु ने बताया की मरीज पिछले 5 महीने से परबतसर, मकराना, कुचामन व जयपुर में कई अस्पतालों में इलाज के लिए जांचें करवा रहा था और गांठ के कैंसर सम्बंधित होने एवं ऑपरेशन में हाई रिस्क होने की वजह से ऑपरेशन करवाने में सहमत नहीं हुए।
यह भी पढ़ें – Kuchaman: नागौर का पहला टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर बना कुचामन का मारवाड़ जनाना हॉस्पिटल
अभी चार दिन पहले मरीज को लेकर परिजन हमारे अस्पताल आए तथा जांच में पता चला की 9 महीने गर्भवती महिला जितना पेट फूल चूका था, तथा मरीज को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। सभी जांच के बाद मरीज का सफल ऑपरेशन किया गया तथा आज शनिवार को सकुशल छुट्टी कर दी गई।
डॉ ओ पी बिशु ने बताया इस तरह के ट्यूमर में 10% संभावना रहती है कि वो कैंसर के रूप में आगे फेल सकती है इसलिए ऑपरेशन के दौरान आशंकित अंगो कि भी ब्योप्सी ली गई है और रिपोर्ट के बाद आगे का इलाज निर्धारित होगा।
गौरतलब है कि मारवाड़ जनाना हॉस्पिटल एक सुपर स्पेशियलिटी सेंटर है जहां जटिल ऑपरेशन के साथ साथ हर तरह की सर्जरी दूरबीन द्वारा नियमित की जा रही है। और हाल ही में ईशान टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर का शुभारम्भ किया गया जिससे निसंतान दम्पतियों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध हो पायेगी।
यह भी पढ़ें – Kuchaman News: भगवान श्री अग्रसेन जयंती का आगाज कल से , 13 दिनों तक होगा विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन