Friday, November 1, 2024
HomeकुचामनसिटीKuchaman News: भगवान श्री अग्रसेन जयंती का आगाज कल से , 13...

Kuchaman News: भगवान श्री अग्रसेन जयंती का आगाज कल से , 13 दिनों तक होगा विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन

- विज्ञापन -image description
Kuchaman News: कुचामनसिटी. अग्रवाल समाज कुचामन सिटी की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री अग्रसेन जयंती का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत रविवार, 22 सितंबर 2024 को ध्वजारोहण से होगी। इसके बाद प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक और खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा, जो 4 अक्टूबर 2024 को महाप्रसाद के साथ संपन्न होगा।
अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष नन्द किशोर सांभरवाला ने बताया की- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अग्रवाल समाज के जनक भगवान अग्रसेन जयंती महोत्सव भव्य होगा। इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण भगवान श्री अग्रसेन की जयंती के शुभ अवसर पर 28 सितंबर को महागरबा रास का आयोजन किया जाएगा। सांभरवाला ने अग्रवाल समाज के सभी परिवारों से जयंती महोत्सव का हिस्सा बनने का आह्वान किया है। अग्रवाल समाज समिति सचिव मुरली मनोहर स्नेही ने बताया कि जयंती महोत्सव का शुभारंभ कल अग्रकुल ध्वज के पूजन एवम ध्वजारोहण से होगी। इस दौरान 13 दिवसीय आयोजन होंगे जिसमे विभिन्न वर्गो के लिए प्रतियोगिताएं होगी। 3 अक्टूबर को शाही लवाजमे के साथ विशाल शोभायात्रा के समापन होगा। 

अग्रवाल नवयुवक मंडल सचिव सौरभ डालुका ने बताया कि- नवयुवक मंडल के कार्यकर्ताओं को आयोजन को लेकर विभिन्न जिम्मेदारियों के साथ समितियों का गठन किया एवम संयोजक और सहसंयोजक को जिम्मेदारियां दी गई। ध्वजारोहण के संयोजक नथमल निमोदवाले सहसंयोजक पवन मिठड़ीवाला, अर्पित अग्रवाल और पंकज रामचंद्रका है। कार्यक्रम में मंच संचालन मनोज शेखराजका एवम ज्योति मोर करेंगे।

अग्रवाल नवयुवक मंडल अध्यक्ष आशीष बूड़सूवाला ने बताया की नवयुवक मंडल की टीम घर घर जाकर निमंत्रण दे रही।
अग्रवाल महिला मंडल अध्यक्षा निर्मला खोखरिया ने महिला मंडल से निवेदन किया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महिलाओं की भागीदारी पुरुष वर्ग से ज्यादा हो इसके लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में ध्वजारोहण में शामिल होने का निवेदन किया। अग्रवाल नवयुवक मंडल कोषाध्यक्ष हिमांशु मोर ने नवयुवक मंडल के समस्त सदस्यो से भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए निवेदन किया।
- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!