Friday, November 22, 2024
HomeकुचामनसिटीKuchaman News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कुचामन खण्ड़ शाखा संगम कार्यक्रम आयोजित

Kuchaman News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कुचामन खण्ड़ शाखा संगम कार्यक्रम आयोजित

kuchaman News: कूचामनसिटी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कुचामन खण्ड़  शाखा संगम कार्यक्रम संपन्न हुआ। खेल मैदान नया बस स्टैन्ड के पास कुचामन में आयोजित इस शाखा संगम कार्यक्रम में शाम बजे से लेकर प्रातः 7:30 बजे तक स्वयंसेवक विभिन्न गतिविधियों में सहभागी बने। नगर की 9 बस्तियों के व ग्रामीण के 18 मंडल कुल 27 शाखाओ के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल हुए। जिसमें प्रौढ, विद्यार्थी, व्यवसायी स्वयंसेवक शामिल रहे। राजकीय स्टेडियम  परिसर में पर 27 संघ शाखाएं लगाई गई इसमें 40 प्रवासी कार्यकर्ता, बौद्धिक कार्यकर्ता, मुख्य शिक्षक, कार्यवाह  द्वारा अपनी-अपनी भूमिका का निर्वाहन किया गया। 
राजस्थान क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम ने कहा कि ऐसे सामूहिक कार्यक्रमों से उत्साहपूर्ण वातावरण बनता है। स्वयंसेवक के मन में मैं अकेला नहीं हूं, श्रेष्ठ कार्य करने के लिए अनेक लोग साथ में लगे हैं ऐसा भाव सामूहिक कार्यक्रम से आता है। संघ की शाखा शक्ति पीठ है और दुनिया के लिए चमत्कार है। शारीरिक, बौद्धिक कार्यक्रम से व्यक्तित्व निर्माण होता है। केवल शरीर लाभ नहीं अपितु समाज के लिए संवेदनशीलता आती है। अवसर आने पर गुणों का प्रकटीकरण होता है। मैं केवल मेरे लिए नहीं हूं समाज के लोग भी अपने हैं। व्यक्तिगत आचरण से बाहर निकलें। स्वतः स्फूर्त होकर समाज के लिए कार्य करें। 
संघ की 100 वर्ष की यात्रा  होने पर डाक्टर हेडगेवार जी का विश्वास व कल्पना थी कि संघ व समाज एकाकार हो जाये। समाज में परिवर्तन  एकाकार होने के पंच बिन्दु हैं।  कार्य विस्तार व शाखा सुदृढीकरण के साथ- साथ कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, समरसता, नागरिक शिष्टाचार एवं स्व आधारित व्यवस्था का निर्माण जरूरी है।

यह रहे मौजूद 

इस अवसर पर जिला संघचालक रामावतार जी सराफ एवं खण्ड़ नवल डालूका मंचस्थ थे। इस अवसर रामेश्वर भाखर, अरविंद तोषनीवाल, गुलाब जी शर्मा, अशोक चौधरी, मनीष शर्मा, दिनेश कुमावत, श्री भगवान सोनी नगर व खण्ड़ से सेकड़ो स्वयंसेवक उपस्थित थे। 
- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!