Thursday, December 26, 2024
HomeकुचामनसिटीKuchaman News: डीडवाना में मारोठ पुलिस को बंधक बनाकर पीटा, चार...

Kuchaman News: डीडवाना में मारोठ पुलिस को बंधक बनाकर पीटा, चार लोग हिरासत में

- विज्ञापन -image description

Kuchaman News: डीडवाना के दौलतपुरा गांव के पास किसान नगर में एक विवादित मामले में मारोठ थाना पुलिस को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर मारपीट की । इस घटना में डीडवाना पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। इधर घटना में पुलिस की रिपोर्ट डीडवाना पुलिस थाना में राजकार्य में बाधा पहुंचाने और मारपीट का मामला भी दर्ज हुआ है।

- विज्ञापन -image description

प्राप्त जानकारी के अनुसार नावां के मारोठ थाना पुलिस एक मामले में देर रात को आरोपी को पकड़ने के लिए दौलतपुरा पहुंची थी। पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में निजी वाहन लेकर आए थे और किसी लड़की से संबंधित मामले में कार्रवाई करने आये थे। स्थानीय ग्रामीणों ने बिना किसी पूर्व जानकारी के पुलिसकर्मियों को घेर लिया और उन्हें बंधक बना लिया।

- Advertisement -image description

कुछ लोगों ने सिविल ड्रेस में आई पुलिस के साथ मारपीट की और उन्हें बंधक बना लिया।  जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इस दौरान डीडवाना पुलिस ने बंधक बने पुलिसकर्मियों को छुड़ाने के लिए तुरंत कार्रवाई की। दौलतपुरा  के सरपंच प्रतिनिधि राजू ने भी बीच-बचाव किया और पुलिस को बचाने में मदद की।

यह भी पढ़ें—-Kuchaman News: निःशुल्क हड्डी रोग जांच शिविर में 97 लाभान्वित

इस बीच हाइवे पर पहुंची डीडवाना पुलिस ने सरपंच प्रतिनिधि को भी हिरासत में लिया। जिन्हें बाद में छोड़ दिया। इसके अलावा कुछ लोगों को भी पकड़ा गया। जिन्हें पुलिस ने शांति भंग के आरोप में पकड़ा है।

पुलिस के उच्च अधिकारियों को भी समय पर इस मामले की भनक नहीं लगी, जिससे साफ है कि पुलिस की कार्रवाई में कोई समन्वय नहीं था। इस घटना ने सवाल उठाए हैं कि पुलिसकर्मियों को सिविल ड्रेस में निजी वाहन लेकर आने की आवश्यकता क्यों पड़ी।

पुलिस के साथ मारपीट का यह ड्रामा लगभग 2 घंटे तक चला। ग्रामीणों के इस व्यवहार से स्थानीय कानून-व्यवस्था पर सवाल उठते हैं। अब यह मामला स्थानीय पुलिस और  प्रशासन के लिए अब एक चुनौती बना हुआ है, और इस पर उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है। मारोठ थाने के हेड कांस्टेबल जगराम मीणा ने डीडवाना थाने  में राजकार्य में बाधा पहुंचाने और मारपीट करने की रिपोर्ट दी है जिस पर स्थानीय पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!