Thursday, November 21, 2024
HomeकुचामनसिटीKuchaman News: कोकपुरा की रुक्मिणी देवी सम्मानित

Kuchaman News: कोकपुरा की रुक्मिणी देवी सम्मानित

- विज्ञापन -image description

Kuchaman News: जिलिया. डीडवाना के जांगिड़ भवन में आयोजित भामाशाह सम्मान समारोह में जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने गांव कोकपुरा की रुक्मिणी देवी को सम्मानित किया गया।

- विज्ञापन -image description

यह सम्मान समारोह अर्जुन राम बिजारणियां की पुण्य स्मृति में आयोजित किया गया था। जिन्होंने अपनी धर्मपत्नी रुक्मिणी देवी और उनके सुपुत्रों गोपालराम व श्योपाल राम के साथ मिलकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोकपुरा में एक लाख आठ हजार रुपए की लागत से सीसीटीवी कैमरे और एलईडी डिस्प्ले लगवाए थे।

- Advertisement -image description

यह भी पढ़ें — Kuchaman News: गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश का पूजन, गणेश डूंगरी पर मेले का माहौल

भामाशाह मुहाल ने आनंदपुरा विद्यालय को प्रिन्टर भेंट किया 

डीडवाना जिले के कुचामनसिटी के नजदीकी आनंदपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में लिखमासर निवासी भामाशाह विजेन्द्र मुहाल ने कलर प्रिंटर सप्रेम भेंट किया।
स्कूल में प्रिंटर मशीन भेंट
स्कूल में प्रिंटर मशीन भेंट
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कमल किशोर ने मुहाल की प्रशंसा की और उनकी ग्राम पंचायत में स्थानीय विद्यालय और अन्य क्षेत्रों में किए गए योगदान की सराहना की। मुहाल ने इस अवसर पर कहा कि जब भी विद्यालय को किसी भी कार्य की आवश्यकता होगी, वे सदैव तत्पर रहेंगे।
इस कार्यक्रम में जाट महासभा नागौर इकाई के उपाध्यक्ष बलवीर मुहाल, शिवकरण मुहाल, विद्यालय प्रधानाचार्य कमल किशोर, उपप्रधानाचार्य खालिदा बेगम, व्याख्याता डॉ. मदनलाल, राकेश कुमार सिंह, गोविन्दराम, लालचंद, कनिष्ठ सहायक ओमासिंह, शारीरिक शिक्षक हुक्माराम गोदारा सहित विद्यालय का सम्पूर्ण स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!