Thursday, December 12, 2024
Homeकुचामनसिटीमौलासर न्यूज: पकौड़ा तालाब में डूबने से युवक की मौत, sdrf की...

मौलासर न्यूज: पकौड़ा तालाब में डूबने से युवक की मौत, sdrf की टीम ने निकाला शव

तालाब किनारे मिले थे कपड़े, मोबाइल चार्जर, लाइटर व टेस्टर

- विज्ञापन -image description

मौलासर न्यूज. कस्बे में धनकोली रोड़ स्थित पकौड़ा तालाब में सोमवार की शाम को युवक का शव मिला है। इससे पहले  किनारे सोमवार की सुबह मोबाइल चार्जर, लाइटर व बिजली टेस्टर और तौलिया कपड़े पड़े मिले थे।

- विज्ञापन -image description

जब स्थानीय लोगो ने देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी, मौलासर थाने के थानाधिकारी वीरेंद्र सिंह मौके पर पंहुचे और मामले की जांच में जुट गये।

- Advertisement -image description

यह भी पढ़ें — Kuchaman News: कुचामन शहर में विद्युत पोलों पर अवैध केबलों का जाल

स्थानीय लोगो व पुलिस के जवान हंसराज मीणा की मदद से सुबह से ही तालाब में शव को तलाश करने की कोशिश की गई, मगर सुबह से शाम तीन बजे तक शव नही मिल पाया। 

मौलासर. शव को बाहर निकालते एसडीआरफ टीम ।
मौलासर. शव को बाहर निकालते एसडीआरफ टीम ।

पुलिस और प्रशासन द्वारा शव तलाशने के लिए सिविल डिफेंस डीडवाना व नागौर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। एसडीआरएफ की टीम तैराक अनिल वैष्णव, विनोद स्वामी, महेश, मूलचंद. कैलाश की टीम ने भी लगभग दो घंटे तक तालाब में शव को तलाश किया।

यह भी पढ़ें –

तब जाकर एसडीआरएफ टीम को तालाब की गहराई के दलदल में फंसा हुआ शव मिला। टीम ने शव को तालाब के किनारे रखवाया।  पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर स्थानीय लोगो और मौके पर जमा भारी भीड़ से शव की शिनाख्ती के प्रयास किए। शव की शिनाख्त मौलासर कस्बे के निवासी मदन सोहू (61) के रूप में को गई है। 

पुलिस ने शव को मौलासर कस्बे के सामुदायिक अस्पताल में रखवाकर परिजनों को मामले की जानकारी दी गई है वही परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!