Kuchaman News: कुचामनसिटी. शहर के वार्ड नम्बर तीस में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वार्ड पार्षद ललिता वर्मा पारीक ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पार्षद ललिता वार्डवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं बल्कि भारत की आजादी और एकता का प्रतीक है।
भारत दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर शीघ्र ही तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि भारत के पड़ौसी देश में आज के हालात से हमें भी सजग होने की आवश्यकता है। इसके लिए देशभक्ति की भावना को जाग्रत करना होगा। इस दौरान ईलमुद्दीन भिश्ती ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कुंजबिहारी जोशी ने बताया कि छोटे-छोटे बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों के साथ नृत्य पर रंगारंग प्रस्तुति दी तो वहीं कविताओं के माध्यम से शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में भिश्ती समाज के अध्यक्ष याकूब भिश्ती ,बाबूलाल ,पूर्व पार्षद सुशीला जोशी , सत्तार , गोपाल सिंह , मदनलाल ,मुमताज ,सायर सिंह , सुरेन्द्र गौड़ ,अरुण पाराशर , लाला माथुर एव वार्ड वाशी मौजूद रहे।