Friday, November 1, 2024
HomeकुचामनसिटीKuchaman news: लॉयन्स क्लब कुचामनसिटी द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे 1000...

Kuchaman news: लॉयन्स क्लब कुचामनसिटी द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे 1000 पौधे

- विज्ञापन -image description

Kuchaman news: पौधारोपण अभियान का शुभारम्भ
कुचामनसिटी। लॉयन्स क्लब कुचामन सिटी द्वारा राज्य सरकार के मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान-2024 के तहत जिला प्रशासन की ‘मेरा-वृक्ष मेरा परिवार’ थीम के तहत इस वर्ष विभिन्न सरकारी स्कूलों एवं सार्वजनिक स्थानों पर 1000 पौधे लगाए जाएंगे। पौधारोपण अभियान का मंगलवार को विधिवत शुभारम्भ हुआ। उल्लेखनीय है कि लॉयन्स क्लब कुचामनसिटी द्वारा 2 से 8 जुलाई तक नवीन लायनवादी वर्ष 2024-25 में पर्यावरण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। सत्र शुभारंभ के पहले दिन सोमवार को जहां चिकित्सकों/सी.ए. का सम्मान, गौ पूजन किया गया था वहीं पर्यावरण सप्ताह के पहले दिन मंगलवार को पौधारोपण अभियान एवं कच्ची बस्ती में सेवा कार्य किए गए। मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी जगदीश रॉय एवं लॉयन इण्टरनेशनल के प्रान्तपाल श्यामसुदर मंत्री के सानिध्य में शहर के राजकीय सूरजमल भोमराजका उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में पौधारोपण अभियान का शुभारम्भ हुआ। अभियान के पहले दिन 20 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धन ने मई-जून माह में पानी के अभाव में पौधे खराब होने की जानकारी दी तो प्रान्तपाल श्यामसुन्दर मंत्री ने दोनों महीनों में लॉयन्स क्लब द्वारा सभी पौधों के लिए टैंकरों से पानी डलवाने की घोषणां की। पौधारोपण अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी जगदीश रॉय ने कहा कि पौधे धरती का श्रंगार है। ग्लोबल वार्मिंग के कारण जीव मात्र का अस्तित्व संकट में आ गया है। हमें अधिकाधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाना होगा। लॉयन प्रान्तपाल श्यामसुन्दर मंत्री ने कहा कि पेड़ लगाने से महत्वपूर्ण कार्य इनकी देखरेख करना है। हमें इस बात का संकल्प लेना होगा कि अधिकाधिक पौधारोपण के साथ-साथ लगाए गए पौधों का शत प्रतिशत संरक्षण का भी प्रयास करें। लॉयन्स इण्टरनेशनल के प्रान्तीय पी.आर.ओ. हेमराज पारीक ने विद्यालय के खेल मैदान के चारों तरफ लगाए गए पौधों को अत्यन्त सुखद बताते हुए प्राकृतिक संतुलन के लिए पौधारोपण अत्यावश्यक बताया। प्रधानाचार्य मुकेश कुमार माथुर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर लॉयन्स क्लब के प्रान्तीय सचिव सुभाष रावका, लॉयन चेरिटेबल ट्रस्ट के सचिव अशोक काला, लॉयन कोषाध्यक्ष संजय जैन, लॉयन्स क्लब कुचामन सिटी स्टार के अध्यक्ष कमलकिशोर मंत्री एवं कमल मालपानी, स्टॉफ सदस्य राजेन्द्र प्रसाद सनाढ्य, प्रदीप जोशी, आसुलाल जांगिड़, भवानीसिंह, मो. हनीफ, प्रभाती शेषमां, अंजू चौधरी, उमा चौधरी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने ‘मेरा वृक्ष-मेरा परिवार’ तथा ‘भारत माता की जय’ के नारों से आकाश गूंजायमान कर दिया। इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी जगदीश रॉय एवं प्रधानाचार्य मुकेश कुमार माथुर का लॉयन्स क्लब परिवार द्वारा माल्यार्पण कर एवं तिरंगा पिन लगाकर अभिनन्दन किया गया।
कच्ची बस्ती में किए सेवा कार्य-लॉयन्स क्लब कुचामनसिटी एवं लॉयन्स क्लब कुचामन स्टॉर द्वारा सेवा सप्ताह के दूसरे दिन कच्ची बस्ती में सेवा कार्य किए गए।औरंगाबाद प्रवासी जगदीश प्रसाद लढ़ा के सोजन्य से सदस्यों द्वारा कच्ची बस्ती में 21 गद्दे वितरित किए गए। इस दौरान बस्ती के बच्चों सहित सभी घरों में आम भी दिए गए। लॉयन श्यामसुन्दर मंत्री एवं हेमराज पारीक एवं कुचामन सिटी स्टार के अध्यक्ष कमल मंत्री ने बताया कि सेवा सप्ताह के तहत प्रतिदिन पौधारोपण के साथ ही एक सेवा कार्य भी किया जाएगा।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!