Kuchaman news: कुचामनसिटी। राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री एवं स्थानीय विधायक विजय सिंह चौधरी कुचामन के दौरे पर रहे।
इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अस्पताल के पूरे परिसर में भ्रमण कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने ओ.पी.डी पर्ची काउंटर, मेडिकल वार्ड एवं इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
Kuchaman news: इस अवसर पर राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी के द्वारा डायलिसिस यूनिट एवं रामाश्रय वार्ड का उद्घाटन किया गया। इससे स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार होगा। निरीक्षण के दौरान राज्य मंत्री चौधरी द्वारा मरीजों से राजकीय जिला अस्पताल की व्यवस्थाओ के बारे में चर्चा की।
एमआरएस की ली बैठक
इसके बाद एमआरएस की मीटिंग की गई जिसमें राजकीय अस्पताल के विकास कार्य को लेकर चर्चा करते हुए कई उपकरणों की स्वीकृति के प्रस्ताव लिए गए। कुचामन के राजकीय जिला अस्पताल में भामाशाह द्वारा कराए गए विकास कार्यों को लेकर राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़, पीएमओ डॉक्टर वी के गुप्ता द्वारा भामाशाहों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान राजकीय अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर वी के गुप्ता, एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़, डॉक्टर सलीम मोहम्मद राव, विकास समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा, डॉ जेपी ढाका, डॉक्टर प्रहलाद बाजिया आदि मौजूद थे।
Kuchaman news: जनता की अपेक्षा के अनुरूप विकास कार्य करवा रही है भजनलाल सरकार – महामंत्री श्रवणसिंह बागड़ी