शहर में निकली गई भव्य शोभायात्रा,
विभिन्न सामाजिक संगठनों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
Kuchaman News: कुचामनसिटी। शहर में हनुमान जन्मोत्सव मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान शिक्षा नगरी कुचामन के मुख्य मार्गों पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा में लोग भगवा झंडा लिए जय श्रीराम, बजरंग बली के नारे लगा रहे थे। शोभायात्रा डीडवाना रोड स्थित डूंगरी वाले बालाजी मन्दिर से निकाली गई। शोभायात्रा में कई सजीव झांकियां सजाई गई। बाहर से आए नृत्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया।
Kuchaman News: शोभायात्रा डीडवाना रोड़, अंबेडकर सर्किल, बस स्टैंड, सदर बाजार, पुरानी धान मंडी, घाटी कुआं, छीपों का मोहल्ला, गुलजारपुरा, नया शहर, सीकर रोड न्यू कॉलोनी, स्टेशन रोड, आथुरना दरवाजा होते हुए मंदिर पहुंची।
हनुमान मंदिरों में रामचरित मानस का पाठ हुआ। इस दौरान हनुमानजी का भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिरों में पूजन-आरती के साथ ही आयोजित भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
Nagaur politics: आखिर क्यों हनुमान बेनीवाल नहीं पहनते कुर्ता पाजामा ?