कुचामनसिटी। श्री माहेश्वरी समाज सदन ट्रस्ट न्यू कॉलोनी में रांदड़ परिवार द्वारा लिफ्ट का लोकार्पण किया गया।
रांदड़ परिवार कुचामनसिटी, मंगलाना, हावड़ा, कोलकाता, गोलाघाट, सूरत के सभी परिवार जनों की ओर से माहेश्वरी भवन न्यू कॉलोनी में लिफ्ट प्रदत की गई।
जिसका लोकार्पण गीता देवी, रामेश्वर रांदड़, गंगा देवी, महावीरप्रसाद रांदड़ आदि के करकमलों द्वारा किया गया। ट्रस्टी सुशील काबरा ने बताया की लोकार्पण के पश्चात समारोह आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि रामेश्वरलाल रांदड़, विशिष्ट अतिथि महावीरप्रसाद रांदड़, गीता देवी, ओमप्रकाश काबरा, अध्यक्ष कुचामन विकाश समिति, संपत सोमानी, सचिव कुचामन माहेश्वरी सभा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नथमल सोमानी मुख्य ट्रस्टी माहेश्वरी समाज सदन ट्रस्ट ने की।
समाज के प्रबुद्ध जनों द्वारा रांदड़ परिवार के सभी बंधुओ, महिलाओं का साफा, शॉल ,दुपट्टा पहना कर स्वागत सम्मान किया गया। दानदाता परिवार के वरिष्ठ सदस्य रामेश्वरलाल ने अपने उद्बोधन में कहा की भवन की सभी वव्यस्था सुचारू रूप से चल रही है, इसी कड़ी में लिफ्ट लग जाने से सभी को और अच्छी सुविधा मिलने लगेगी। भवन में या समाज में और भी कोई अन्य किसी तरह का सहयोग की आवश्यकता हो तो हम सभी उसमे भी सहभागी बनने की कोशिश करेंगे।
ओमप्रकाश काबरा ने अपने स्वागत उद्बोधन में दानदाता परिवार का आभार जताते हुए कहा की शहर के मध्य में स्थित ये भवन सभी के लिए बहुत उपयोगी है और इसमें ऊपर अगर और कमरों का निर्माण हो जाए तो बहुत ही अच्छा काम सभी के लिए हो जायेगा।
ट्रस्टी वेणिगोपाल मालपानी ने बताया कि भवन की गतिविधियों की जानकारी सुशील काबरा ने दी। इसके बाद दानदाता परिवार को अभिनंदन पत्र भेंट किया गया।
अंत में धन्यवाद नथमल सोमानी ने ज्ञापित किया। मंच संचालन रंगनाथ काबरा ने किया ।
कार्यक्रम में ट्रस्टी राजेंद्र मालपानी, ट्रस्टी राजकुमार सोडानी, गिरिराज रांदड़, मुकेश रांदड़, शारदा रांदड़, उर्मिला रांदड़, तरुण रांदड़, शिवरतन रांदड़, घनस्याम मूंदड़ा, प्रदीप मूंदड़ा, कृष्णा देवी मूंदड़ा, श्याम सुंदर मंत्री, लक्ष्मीनारायण असावा, आनंद सारदा, गिरराज बियानी, मनोज गट्टानी, रविकांत काबरा, ललित काबरा, मांगीलाल तोषनीवाल, जगदीशनारायण सोनी, सुमित काबरा, मनीष लड़ा, मयंक काकनी, युवा संगठन अध्यक्ष गोविंद मांधनिया, कोषाध्यक्ष अजय काबरा, नंदकिशोर बिड़ला, कमल तोषनीवाल, महिला मंडल से पधाधिकारी और सदस्य एवं बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे।