विमल पारीक @ कुचामनसिटी। पंचायत समिति मुख्यालय के सभागार में साधारण सभा की बैठक प्रधान सविता चौधरी की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में राजस्व राज्य मंत्री व नावां विधायक विजयसिंह, एडीएम वीरेंद्र चौधरी व विकास अधिकारी राजूराम बैठक में मौजूद रहे।
पंचायत समिति कुचामन की साधारण सभा में इस बार विशेष उदाहरण देखने को मिला। प्रधान सविता चौधरी के पिता ही राज्य मंत्री विजयसिंह चौधरी है। मंत्री के बैठक में पहुंचने पर सविता ने अपने पिता को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया तो मंत्री ने अपनी बेटी प्रधान सविता को साफा पहनाया।
राजस्थान के के इतिहास में यह पहला मौका था जब किसी बेटी ने समिति की साधारण सभा की अध्यक्षता की हो और उसके पिता राज्य मंत्री बैठक में मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुए थे।
बैठक में महात्मा गांधी नरेगा योजना का वार्षिक प्लॉन 2024-25 एवं जी.पी.डी.पी. वार्षिक प्लॉन 2024-25 का अनुमोदन तथा गत बैठक की कार्यवाही की पर चर्चा की गई। इसमें सर्व समिति से कई प्रस्ताव पास किए गए।
बैठक में ब्लॉक स्तरीय सभी अधिकारी सरपंच मौजूद रहे।
बैठक में बिजली, पानी और सड़क सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। वही अधिकारियों ने विभाग के कर्मचारियों को शेष रहे कार्य पूर्ण करने को लेकर निर्देशित किया।