Thursday, November 21, 2024
Homeकुचामनसिटीराज्य मंत्री बनने के बाद विजयसिंह चौधरी के पहली बार नावां आने...

राज्य मंत्री बनने के बाद विजयसिंह चौधरी के पहली बार नावां आने पर लोगों ने किया भव्य स्वागत

आमजन को मिलेगा भ्रष्टाचार मुक्त शासन

- विज्ञापन -image description

अरुण जोशी @ नावां शहर। नावां विधायक विजयसिंह चौधरी के राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार नावां आगमन पर बुधवार को क्षेत्र की जनता, भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।

नागौर जिले की सीमा भाटीपुरा में विधायक चौधरी का भव्य स्वागत कर जुलूस के साथ सैकड़ों गाड़ियां व लोग रवाना हुए। इसके पश्चात चौसला, गोविंदी, राजास में लोगों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। राजस के पंकज साल्ट पर प्रह्लाद अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, जगदीश शर्मा सहित अन्य लोगों ने स्वागत किया।

इसके साथ ही मार्ग के सभी नमक रिफाइनरी संचालकों ने अपनी इकाई के बाहर विधायक का स्वागत किया। शहर के सांभर चौराहे पर पंचायत समिति प्रधान संतोष गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य व कर्मचारियों की ओर से मंत्री विजयसिंह चौधरी का स्वागत किया गया।

- विज्ञापन -image description

शहर के पुराने बस स्टैंड पर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रकाश योगी, उपाध्यक्ष ललित माटोलिया सहित अन्य पदाधिकारियों की ओर से चौधरी का इक्कीस किलो की माला से स्वागत किया गया।

पालिकाध्यक्ष सायरी देवी, तहसीलदार व अधिशाषी अधिकारी सतीश कुमार राव, भाजपा पार्षद व नगरपालिका कार्मिकों ने मंच पर चौधरी का स्वागत किया। इसके साथ ही सर्व ब्राह्मण समाज, तहसील कार्यालय के कार्मिकों, विद्युत निगम के कार्मिकों, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सौरभ जैन, चिकित्सा कार्मिकों, पेंशनर समाज की ओर से चौधरी का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि राजेश गुर्जर, नमक उद्यमी व भाजपा नेता राजेश गोयल, पार्षद महेश कुमावत, गोपाल सिंह, मंगल शर्मा, आनंदीलाल कुमावत, किरण छापोला, प्रतिनिधि जगदीश छापोला, सरपंच जैसाराम किरडोलिया, लक्ष्मण बराला कुचामन, जावेद खान, दिनेश जांदू, पवन शर्मा चौसला सहित सैकड़ों लोगों ने स्वागत कर विजय सिंह को बधाई दी।

इसके पश्चात विजयसिंह चौधरी ने आमजन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के विकास करवाया जाएगा। इसके साथ ही क्षेत्र में भ्रष्टाचार मुक्त कार्य होने का विश्वास दिलाया। उन्होंने सभी विभागों की अधिकारियो को आमजन के हित में कार्य करने की बात कही।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रकाश योगी, पूर्व पालिका अध्यक्ष उत्तमचंद बियानी, कुमावत समाज के मदनलाल पिपलोदा, प्रधान प्रतिनिधि राजेश गुर्जर ने अपने विचार व्यक्त किए।
- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!