भाजपा से इस्तीफा देकर अनिलसिंह मेड़तिया लड़ सकते हैं निर्दलीय चुनाव
नगरपरिषद में नेता प्रतिपक्ष है अनिलसिंह मेड़तिया
हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। भाजपा की टिकट जारी होनेके साथ ही विरोध भी शुरू हो गया है। भाजपा से नगरपरिषद में नेता प्रतिपक्ष अनिलसिंह मेड़तिया राजपूत समाज के दबाव में निर्दलीय चुनाव लड़ सकते है। हालांकि इस बारे में मेड़तिया से बात नहीं हो सकी है लेकिन समाज के लोगों ने इसकी पुष्टि की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजपूत समाज के लोगों प्रधान के चुनाव के बाद से ही विरोध है। जिसे लेकर राजपूत समाज ने पिछले दिनों सार्वजनिक रूप से विरोध भी जताया था। अब विजयसिंह को भाजपा की टिकट मिलने के बाद एक बार फिर राजपूत समाज के लोग लामबंद होने लगे है।
सूत्रों का यह भी कहना है की भाजपा के नेता प्रतिपक्ष अनिलसिंह मेड़तिया पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का दबाव बनाया जा रहा है। ऐसे में अनिलसिंह भाजपा से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव की ताल ठोक सकते हैं। हालांकि बारे में अनिलसिंह मेड़तिया से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।