Saturday, November 2, 2024
Homeकुचामनसिटीशौर्य जागरण यात्रा के पोस्टर का विमोचन, 22 सितम्बर को कुचामन आएगी...

शौर्य जागरण यात्रा के पोस्टर का विमोचन, 22 सितम्बर को कुचामन आएगी यात्रा

जिला डीडवाना शौर्य जागरण यात्रा 21 से 23 तक

- विज्ञापन -image description

हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी।  विहिप बजरंग दल जोधपुर प्रांत की ओर से निकाली जा रही शौर्य जागरण यात्रा 22 सितम्बर को कुचामन पहुंचेगी। डीडवाना जिला के यात्रा पोस्टर का विमोचन किया गया है।

अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के मंदिर से पूर्व देशभर में शौर्य जागरण यात्रा निकाली जाएंगी। जिला मंत्री गणेश कुमावत ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम जन्मभूमि पर राम विराजमान होने जा रहे है। इस हेतु अयोध्या में 22 जनवरी से 24 फरवरी 2024 तक अनुष्ठान का आयोजन होने जा रहा है। इससे पूर्व संपूर्ण भारतवर्ष में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की ओर से शौर्य जागरण यात्रा का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम में वाहन रैली के बारे में विस्तृत चर्चा की गई है। इस दौरान विपिन बिहारी शरण महाराज द्वारा कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया। पोस्टर विमोचन के बाद महाराज ने कहा कि धर्म के प्रति सभी की आस्था होनी चाहिए ओर कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

- विज्ञापन -image description

बजरंग दल जिला संयोजक योगेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि डीडवाना जिले की यात्रा 21 सितंबर को लाडनूं व डीडवाना पहुंचेगी। 22 सितम्बर को नावां और कुचामन पहुंचेगी। जिसमे कुचामन में संध्या भव्य सभा के बाद हनुमान चालीसा का भी आयोजन है।

23 सितंबर को मकराना एवं परबतसर पहुंचेगी। विभाग मंत्री नरेंद्र भोजक ने यात्रा के आगमन की रूठ पर विस्तार से जानकारी दी गई और संगठन के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। 

बैठक मे मौजूद रहे जिला अध्यक्ष प्रकाश सारडा, दुर्गा वाहिनी सह सयोंजक सोमिया सारडा, अशोक कोठारी, मनीष शर्मा, देवीसिंह पड़िहार, हर्ष शर्मा, सौरभ गौड़, केशव गट्टानी, नंदू सिंह, गजेंद्र सिंह उदयपुरा, अनन्त तिवाड़ी, निलेश सिंघोदिया, भवानी मोयल, यसु शर्मा, साहिल पारीक, विक्रम राजोरिया, नरेश भाटी, अर्जुन चंदेलिया, दिलीप राणा, सागर कुमावत, गजराज सिंह आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!