22 सितम्बर की सुबह 11 बजे से दिया जाएगा धरना
हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। कुचामन नगर परिषद के सामने भारतीय जनता पार्टी की ओर से 22 सितम्बर को सुबह 11 बजे से प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पट्टे नहीं बनाने के विरोध में धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष अनिल सिंह मेड़तिया ने बताया कि नगरपरिषद में पट्टे की पत्रावलियां जमा लेने के बाद उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। पट्टे की फाइल रसीद काटने के बाद भी लोगों के पट्टे जारी नहीं किए जा रहे हैं। रसीद काटने के बाद में यदि किसी फाइल में कोई कमी रह गई हो तो पट्टे की फाइल जमा करवाने वाले लोगों को नोटिस नहीं दिए जाते। पट्टे की फाइलें लंबित होने की सूचना नोटिस बोर्ड पर चस्पा नहीं किए जाते। यदि फाइल कंप्लीट है तो उसका पैसा जमा करवाने के लिए डिमांड नोटिस क्यों नहीं जारी किए जाते?
नगर परिषद कर्मचारियो की लापरवाही के कारण लोगों को बार-बार नगर परिषद के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। जिससे कुचामन शहर की पूरी जनता परेशान हो रही है। लोगों को अभियान का फायदा नहीं मिल रहा है। जिन अधिकारियों/ कर्मचारियों की लापरवाही के कारण पट्टे जारी नहीं हो रहे हैं और नगर परिषद को राजस्व का नुकसान हो रहा है उनके खिलाफ अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई है।
दोषी कर्मचारियों/अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने की मांग को लेकर व आम जन के पट्टे जारी करने की मांग को लेकर भाजपा की ओर से धरना प्रदर्शन एवं विरोध दर्ज कराया जाएगा। जिन अधिकारियों/कर्मचारी की ओर से यह कहा जा रहा है की पट्टे की पत्रावलियां गुम हो गई है उनके खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया जाना चाहिए।
धरना प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों सहित जिन लोगों की पत्रावली लंबित है वह लोग भी शामिल होंगे।