Tuesday, December 3, 2024
Homeकुचामनसिटीहुडील में विधायक चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने की...

हुडील में विधायक चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने की कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण

- विज्ञापन -image description

हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी। नावां विधानसभा क्षेत्र को क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र चौधरी के कार्यकाल में अनेकों सौगाते मिली है। प्रतिदिन क्षेत्र के लिए अनेक घोषणाएं हो रही है। विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। इसके बाद कांग्रेस के प्रति लोगों का रुझान लगातार बढ़ रहा है।

कांग्रेस आईटी सेल प्रभारी गिरधारी महला व सुरेन्द्र कसवां हरिपुरा ने बताया कि नावां विधानसभा क्षेत्र में महेन्द्र चौधरी सरकारी उपमुख्य सचेतक ने इस क्षेत्र में पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा आदि को ध्यान में रखते हुए हर क्षेत्र में प्रतिदिन स्वीकृतियां जारी करवा रहे है। क्षेत्र में डामर सड़को का झाल बिछा दिया है, और साथ ही चिकित्सा, शिक्षा में भी क्षेत्र को एक अलग पहचान दी है।

नावां/कुचामन में जनता विधायक चौधरी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर प्रतिदिन कांग्रेस का दामन थाम रहे है। क्षेत्र में एक अलग ही तरह का माहौल बना हुआ है आम आदमी कांग्रेस सरकार और महेन्द्र चौधरी के साथ है। इसी दौरान मंगलवार को हुड़ील नावां में अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक चौधरी ने नेतृत्व में कांग्रेस ज्वॉइन की।

जिनमें अजय पाल सिंह, योगेन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह, हाकम सिंह, प्रदीप सिंह, देवेन्द्र सिंह, विजय प्रताप सिंह,संजय सिंह, विक्रम सिंह, यदुराज सिंह, भवानी सिंह, एवन सिंह, गोविन्द सिंह, महेन्द्र सिंह, भगवान सिंह, अजीत सिंह, झबर सिंह, नारायण सिंह, दातार सिंह शेखावत कांग्रेस में शामिल हुए।

- विज्ञापन -image description

गांव के ही नोपाराम बाजिया, मोहन राम बाजिया, महेन्द्र बाजिया, सोहन पूरी गोस्वामी, बोदू पूरी गोस्वामी, दुल्ला राम नेहरा, बलवीर नेहरा,नेमाराम खाचरिया,मंगलाराम खाचरिया, भंवर बगड़िया, सेवाराम मेघवाल, सीताराम मेघवाल सहित सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी परिवार की ओर से विधायक महेन्द्र चौधरी और उपस्थित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस ज्वॉइन करने वालो का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

  1. हुडील गाव से पहले से जुड़े हुए हैं उनको वापस क्यु जोड़ रहे हों कांग्रेस मे नावा से हारेगी काग्रेस

Comments are closed.

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!