Friday, April 4, 2025
Homeकुचामनसिटीबार एसोसिएशन ने किया अनिश्चित काल तक कार्य स्थगन

बार एसोसिएशन ने किया अनिश्चित काल तक कार्य स्थगन

- विज्ञापन -image description

अतिरिक्त जिला कलक्टर के अधिकार छीनने वाले आदेशों का विरोध

हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। बार संघ कुचामन सिटी की साधारण सभा की बैठक बार संघ कार्यालय में बार संघ अध्यक्ष रतन लाल प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बार संघ प्रवक्ता एडवोकेट ओम प्रकाश पारीक ने बताया कि 8 सितंबर को डीडवाना कुचामन जिला कलक्टर ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर कुचामन के कार्यों का विभाजन का आदेश जारी किया था। जिसमे कुचामन के अतिरिक्त जिला कलेक्टर सहित मकराना नावां और परबतसर के समस्त विषयक प्रकरणों को सुनने की अधिकारिता जिला कलेक्टर ने स्वयं के अधीन करने का आदेश जारी किया था।

इस आदेश से कुचामन मकराना नावां सहित परबतसर की जनता को अब डीडवाना के चक्कर काटने की नोबत आने को दृष्टिगत रखते हुए इस संबंध में सभी बार संघों ने जिला कलेक्टर के इस आदेश का विरोध करते हुए जन हित में आदेश वापिस लेने के लिए ज्ञापन सौंपा था।

- विज्ञापन -image description

जिसमे 20 सितंबर से आंदोलन की चेतावनी दी थी ।उक्त तुगलकी फरमान वापस नहीं लिए जाने का कुचामन बार संघ कार्यालय में सभी अधिवक्ताओ ने पुरजोर स्वर में विरोध व्यक्त किया। कुचामन शहर के समस्त न्यायालयो में न्यायिक एवम पंजीयन कार्य को अनिश्चितकाल तक स्थगित रखने का निर्णय लिया।

इस अवसर बार संघ सचिव दिनेश सिंह,भंवरा राम लोरा, बोदूराम, मानक चंद सुंदरियां ,मनीष शर्मा, सुधीर कौशिक, मुरलीधर जोशी, राजूराम पोषक, विजेंद्र बुगालिया, मोहम्मद हनीफ, अयूब अली, मो शाहील सहित अधिवक्ता उपस्थित रहे ।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!