Friday, November 22, 2024
Homeनावां शहररोड़ बनाने में ठेकेदार की मनमर्जी से वार्डवासी परेशान

रोड़ बनाने में ठेकेदार की मनमर्जी से वार्डवासी परेशान

लोगों ने उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन

- विज्ञापन -image description

अरुण जोशी @ नावांशहर। सार्वजनिक निर्माण विभाग की और से शहर के बालिका विद्यालय चौराहे से गौरज चौक तक सड़क निर्माण करवाया जा रहा है।

- विज्ञापन -image description

राज्य सरकार के आदेशानुसार पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से बनाई जाने वाली सड़क पर बने सभी लोगो के घर के बाहर बने रेम्प को तोड़ दिया गया। ठेकेदार की ओर से मनमर्जी की जा रही है। कुछ लोगों के रैंप तोड़ दिए गए तथा कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए उसके घर के बाहर बने 6 फीट के रेम्प को नहीं तोड़ा जा रहा है।

- Advertisement -image description

इसके साथ ही गोविन्द सैन के घर के बाहर काफी नुकसान किया गया। इस तरह मनमानी व मनमर्जी से कार्य करने से ठेकेदार के खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश है। वार्डवासियों ने इसे लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। लोगों ने बताया की नवाब तेली के टीन शेड को क्षतिग्रस्त कर दिया।

जिसकी आपत्ति करने पर ठेकेदार ने इस साइड की रोड को ही नहीं तोड़ा और कहा की यहां की रोड़ नहीं बनाई जाएगी। जिन लोगों के रेम्प नहीं तोडे गए है उससे रोड का लेवल नहीं निकाला जा सकता है। जिसके लिए ठेकेदार व पीडब्ल्यूडी विभाग के सहायक अभियंता से भी वार्ता की गई तो उन्होंने लोगों को कहा की आपको आपत्ति है तो रोड का काम रुकवा दो। मुझे समय होगा तो तोड़ देंगे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!