हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी। नावा विधानसभा क्षेत्र में प्रतिदिन अनेकों भाजपा कार्यकर्ता विधायक महेंद्र चौधरी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं।
इसी दौरान ग्राम पंचायत दीपपुरा के गांव सुजानपुरा में भी सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का हाथ थामा।
कांग्रेस आईटी सेल प्रभारी गिरधारी महला ने बताया की सुजानपुरा में आयोजित कार्यक्रम में हनुमान मेघवाल, बंसी मेघवाल, दाना मेघवाल, बनवारी लाल, खेमाराम, काना गुर्जर, हनमान गुर्जर, रत्न लाल गुर्जर, कैलाश गुर्जर, मुन्ना राम मेघवाल, पूसाराम मेघवाल, सोहन आंवला, महावीर मेघवाल, मदन मेघवाल, हेमा राम मेघवाल, हीरा राम गुर्जर, मदन आंवला, बलवीर गुर्जर, ऊंकार गुर्जर, हजारी गुर्जर, छीतर गुर्जर, धन्ना मेघवाल, रुघा ढोली, मोती गुर्जर, काना बागरिया, राजू राजपूत, श्रवण खीचड़, चौथमल पिपलोदा, अर्जुन कुमावत, रविराज सिंह राजपूत, श्रवण कुमावत, जितेन्द्र कड़वा, किशोर बागरिया, राजेन्द्र सिंह, अर्जुन कुमावत, हनुमान कुमावत, संग्राम सिंह, श्रवण पोषक, भगवान सिंह सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस ज्वॉइन की।
इस अवसर पर महेन्द्र चौधरी सरकारी उपमुख्य सचेतक सहित उपस्थित सभी पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पार्टी परिवार की ओर से ज्वाइन करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
जय हो जननायक