Friday, November 22, 2024
Homeनावां शहरपांचोता कुंड से साढ़े छ: घंटे की मशक्कत के बाद 80 फीट...

पांचोता कुंड से साढ़े छ: घंटे की मशक्कत के बाद 80 फीट गहरे कुएं से निकाले गए दोनो शव

- विज्ञापन -image description

नावां के निकट पांचोता कुंड में शवो की तलाश करती एसडीआरएफ टीम।
नावां के निकट पांचोता कुंड में शवो की तलाश करती एसडीआरएफ टीम।

पांचोता कुंड में दो युवकों की डूबने से मृत्यु
गोताखोरो ने प्रशासन की मदद से  शवो को निकाला बाहर

अरुणजोशी @ नावांशहर। नावा के निकट पाचोता कुंड में दो लड़को की डूबने से मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी अंशुल सिंह ने गोताखोर व पटवारियों की टीम को मौके पर भेजा। दोनो युवक नावां जोगियों के आसन निवासी बताए जा रहे है। पहला मृतक ओम प्रकाश पुत्र लालाराम कुसमीवाल है और दूसरा मृतक  मनोज नोखवाल पुत्र चेनाराम कुमावत बताया जा रहा है। देर शाम तक शव नही मिलने पर एसडीआरएफ टीम ने कुंड खाली करवाने के प्रयास शुरू किए। पंपों की सहायता से पानी  खाली किया जा रहा है। थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह मय जाब्ता व तहसीलदार सतीश राव अपनी टीम के साथ शवो को निकलवाने का प्रयास कर रहे हैं। देर शाम को दोनो शव बाहर निकलवाकर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए गए।

विस्तृत खबर देखें 

- विज्ञापन -image description

कुंड के एक और कुएं में जा फसे थे युवक, एसडीआरएफ की टीम के सदस्य ने निकाला शव

नावांशहर। निकटवर्ती ग्राम पांचोता में पर्यटन स्थल कुंड धाम में आज कावड़ लेने गए नावां के दो युवको की नहाने के दौरान कुंड में डूबने से मृत्यु हो गई। दोनों युवक नावां के जोगियों के आसन निवासी है।

- Advertisement -image description

 मृतक

 दोपहर करीब साढ़े 12 बजे कुंड में नहाने उतरा मनोज उर्फ विनय नोखवाल पुत्र चेनाराम नोखवाल डूबने लगा तो ओमप्रकाश पुत्र लालाराम कुमावत उसके बचाने के लिए कूदा। लेकिन दोनों ही कुंड के एक ओर स्थित कुएं में जा गिरे। जिससे दोनो युवकों की डूबने से मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी ने एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी।

मृतक

इसके साथ ही वृताधिकारी संजीव कटेवा, थानाधिकारी जोगेंद्र राठौड़ मय जाब्ता मौके पर पंहुचे। इसके साथ ही तहसीलदार सतीश राव, भू अभिलेख निरीक्षक राजेंद्र सिंह, पटवारी अशोक गंवारिया, मनीष खैरवा भी मौके पर पंहुचे। गांव के लोगों ने कई घंटो तक निकालने का प्रयास किया इसके पश्चात प्रशासन की ओर से छ: पंप की व्यवस्था की गई। पंप की सहायता से कुंड का पानी निकाला गया। इस दौरान एसडीआरएफ टीम नागौर, जयपुर के सदस्यो ने भी सर्च अभियान जारी रखा। कुंड का तल दिखने के बाद भी शव नजर नहीं आए। जिससे पता चला की दोनो युवक कुएं में गिरे है।

इसके पश्चात एसडीआरएफ टीम अजमेर का एक सदस्य ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ कुएं में उतरा। जहां से लगभग सात बजे 80 फीट की गहराई से शवो को निकाला गया। प्रशासन व एसडीआरएफ टीम की ओर से लगभग साढ़े छ: घंटे की मशक्कत के बाद शवो को निकाला गया। एक युवक का शव शाम 06: 55 पर तथा दूसरा शव शाम 07: 05 बजे निकाला गया। इस दौरान कुंड स्थल पर हजारों की तादाद में लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। शवो को प्रशासन ने नावां उपजिला चिकित्सालय पंहुचाया। जहां के मोर्चरी में शव रखा गया।
- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!