अरुणजोशी@नावांशहर। शहर के तहसील कार्यालय में मंगलवार को पूर्व सैनिकों ने प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार सतीश राव को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में उन्होंने बताया की वीरांगनाओं, दिव्यांग एवं भूतपूर्व सैनिकों की वेतन विसंगतियों को लेकर भूतपूर्व सैनिक जंतर-मंतर पर पिछले तीन माह से भी अधिक समय से धरने पर बैठे हैं। सभी पूर्व सैनिकों की मांग है कि वेतन विसंगतियों को अविलम्ब दूर किया जाए क्योंकि समान रैंक, समान पेंशन की विसंगतियों को दूर किया जाए। भारत में निवासरत भूतपूर्व सैनिक एवं उनके परिवारजन सैनिकों की विधवाए एवं दिव्यांग सैनिकों ने अपना पूर्ण जीवन भारत राष्ट्र के लिए समर्पित करते हुए बिना किसी भेदभाव एवं सुविधा के देश की सेवा की है। अब सेवानिवृत होने के पश्चात सरकार की यह जिम्मेदारी है कि वे भूतपूर्व सैनिकों को सम्मान व एक रैंक के लिए एक पेंशन की व्यवस्था करें और वेतन विसंगतियों को दूर करते हुए पूर्व सैनिकों की मांगें जल्द से जल्द स्वीकार कर जतर-मंतर पर दिए जा रहे धरने को अविलम्ब समाप्त करवाए। जिससे भूतपूर्व सैनिकों के साथ न्याय हो सकें। जल्द ही जंतर-मंतर पर बैठे भूतपूर्व सैनिकों की मांगे नहीं मानी गई तो सम्पूर्ण देश में हम भूतपूर्व सैनिकों को अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करना पड़ेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी भारत सरकार की होगी। हमारी मांगों को मानते हुए वेतन विसंगतियों को अविलम्ब दूर करवाए। इस अवसर पर पूर्व सैनिक सूबेदार गोविंद सिंह, अजमल खान, वीरांगना सहायिका अल्पना अग्रवाल सहित अन्य पूर्व सैनिक व वीरांगना मौजूद रही।