Friday, November 1, 2024
Homeक्राइम न्यूजहनीट्रैप मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

हनीट्रैप मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

- विज्ञापन -image description

बोलेरो गाड़ी को किया जब्त
अरुणजोशी. नावांशहर। शहर के पुलिस थाने में बुधवार को पुलिस की और से हनी ट्रैप के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणेशाराम चौधरी था व्रताधिकारी संजीव कटेवा के नेतृत्व में थानाधिकारी धर्मेश दायमा की टीम की ओर से हनीट्रैप के प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी लिचाणा चेनाराम पुत्र भोलुराम जाट को गिरफ़्तार किया गया। प्रकरण में छिनी हुई बोलेरो गाड़ी भी आरोपी चेनाराम के घर से बरामद की गई। इसके साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। थानाधिकारी धर्मेश दायमा ने बताया की मंगलवार को दांता रामगढ़ के ग्राम नौसाल निवासी गोपालराम चौपड़ा पुत्र दुल्लाराम जाट ने रिपोर्ट पेश कर बताया की अनजान महिला की और से मुझे 07 मई को नावां में एक मकान पर बुलाया गया। जहां पर चैनाराम व अन्य तीन चार व्यक्ति पहले से मौजूद थे। जिनकी ओर से मुझे बंधक बनाकर मारपीट की और मेरे कपडे खुलवाकर वीडियो व फोटो बनाकर वायरल की धमकी दी गई। इसके साथ ही मेरे से 1,22,860 रूपए फोन पे के जरिए व 30,000 रूपए नकद लिए गए। इन लोगों ने मेरे साथ मारपीट कर व धमकाकर मेरी बोलेरो गाड़ी के कागजात अपने नाम करवा लिए और जबरन मेरे से हस्ताक्षर करवा लिए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तत्काल कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कार्यवाही में हेडकांस्टेबल शम्भुसिह, कांस्टेबल संदीप कुमार, प्रेमचंद, मनोज कुमार ने सहयोग किया।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!