Friday, November 1, 2024
Homeनावां शहरशिविर में मिली राहत, छोटी देवी को मिली उसके हक की जमीन

शिविर में मिली राहत, छोटी देवी को मिली उसके हक की जमीन

- विज्ञापन -image description

 अरुण जोशी. नावांशहर। उपखंड के ग्राम मीठड़ी में रहने वाली एक महिला छोटी देवी पत्नि घासीराम जाट की और से एक परिवाद अपने पति घासीराम पुत्र लादूराम व उनके भतीजे रामनिवास के विरूद्ध पेश किया गया। जिसमे बताया गया कि छोटी देवी के पति द्वारा अपने नाम कृषि भूमि का हस्तान्तरण अपने भतीजे रामनिवास के हक में कर दिया गया है तथा छोटी देवी के साथ परिवार के सभी सदस्यों द्वारा मारपीट व घर से बेदखल करना बताया गया।  छोटी देवी दो वर्ष से अपने रिश्तेदारों के यहां जीवन व्यतित कर रही है। परिवाद का त्वरित निस्तारण करते हेतु शिविर प्रभारी व तहसीलदार सतीश राव व महिला पर्यवेक्षेक रेणु जाखोटिया द्वारा संज्ञान लेते हुये घासीराम पुत्र लादूराम को शिविर में तलब किया गया। शिविर के दौरान मजमेआम उपस्थित मोजीज लोगो को मामला निस्तारण हेतु बुलाया गया तथा मौजिज लोगो से प्रकरण के बारे में जानकारी ली गई। जिसमें पाया गया कि छोटी देवी घासीराम रामनिवास एक ही परिवार के सदस्य है व इनके बीच लम्बे समय से पारिवारिक विवाद होने से हमेशा आपस में लड़ाई झगड़े होते रहते है।

- विज्ञापन -image description

तहसीलदार ने नमक रिफाइनरियों का निरीक्षण कर लगाई फटकार

- Advertisement -image description

तहसीलदार सतीश राव व रेणु जाखोटिया की और से छोटी देवी व घासीराम के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त होने पर समझाइश की कार्यवाही प्रारम्भ की गई। दो घंटे की लम्बी समझाइश के उपरान्त परिवाद को आपसी राजीनामें के लिये तैयार किया गया। शिविर में उपस्थित लोगो के समक्ष छोटी देवी व घासीराम का राजीनामा किया गया तथा उस लेखबद्ध करते हुये उपस्थित लोगो के राजीनामे पर हस्ताक्षर / अगुठा निशानी करवाये गये । छोटी देवी व घासीराम को समझाइश करने पर आपस में यह तय किया गया कि घासीराम पुत्र लादूराम अपने नाम दर्ज कृषि भूमि में से 0.20 हेक्टेयर भुमि अपनी पत्नि छोटी देवी के नाम करवाएगा। परिवार के सभी सदस्यों को पाबंद किया गया कि भविष्य में किसी प्रकार का दुर्व्यवहार छोटी देवी के साथ नही किया जाए । राजीनामें के पश्चात छोटी देवी व घासीराम का मेडिकल चेकअप करवाया गया जिसमें चिकित्सकों के अनुसार आवश्यक उपचार बताये गये तथा स्वस्थ रहने हेतु सुझाव दिये गये तत्पश्चात छोटी देवी व घासीराम को आपस में पुष्प माला पहनाई गई व मिठाई खिलाकर ससम्मान जलपाल कराया गया । मुख्यमंत्री की ओर से चलाए गए महंगाई राहत केम्प के तहत मिलने वाली सुविधाओं में पंजीकरण तुरन्त प्रभाव से करवाया गया तथा पंजीकरण रसीद छोटी देवी व घासीराम को देते हुये ससम्मान विदा किया गया । उक्त कार्य की शिविर में उपस्थित सभी ग्राम वासियों द्वारा अत्यधिक सराहना की गई एवं वृद्ध दम्पती के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!