अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
अरुण जोशी. नावांशहर। संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा ने गुरुवार को उपखण्ड की ग्राम पंचायत चौसला व लूणवां में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर तथा महंगाई राहत कैम्प का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी अंशुलसिंह व तहसीलदार सतीश कुमार राव से महंगाई राहत कैम्प में किए जा रहे रजिस्ट्रेशन की सम्पूर्ण जानकारी ली तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभांवित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली। संभागीय आयुक्त ने राजस्व विभाग के कार्य की सराहना की तथा शिविर की सम्पूर्ण रिपोर्ट पर संतोष जताया। आयुक्त मेहरा ने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड देकर लाभांवित किया। उन्होंने प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर के दौरान बैठे सभी विभागों के अधिकारियों से प्रोगे्रस रिपोर्ट ली। सभी विभागों के अधिकारियों को शिविर के दौरान आमजन की समस्याओं को निस्तारण तत्काल करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आमजन को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर लाभांवित करने की बात कही।
संभागीय आयुक्त ने महंगाई राहत कैम्प का निरीक्षण कर जताया संतोष
- विज्ञापन -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -