Friday, November 1, 2024
Homeक्राइम न्यूजNawa: जमीन पर कब्जा करने और मारपीट करने के मामले में राजपूत...

Nawa: जमीन पर कब्जा करने और मारपीट करने के मामले में राजपूत समाज का विरोध, हेड कांस्टेबल लाइन हाजिर

- विज्ञापन -image description

केशव जोशी @ नावां शहरNawa: शहर की राम लक्ष्मण कॉलोनी में एक भूखंड पर कब्जा करने और मारपीट करने के मामले में आज राजपूत समाज के लोगों ने पुलिस थाने के बाहर धरना दे दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रघुनाथ ढाका को गिरफ्तार करने के साथ ही हेड कांस्टेबल राजेंद्र मीना को लाइन हाजिर किया है।

- विज्ञापन -image description

ऐसे समझें पूरा प्रकरण

 Nawa में 21 मार्च को रघुनाथ सिंह ढाका अपने साथ  अन्य 25-30 व्यक्तियो के साथ आया और रामलक्ष्मण कॉलोनी स्थित एक भूखंड पर कब्जा करने की नियत से कार्रवाई की। जब उन्हें कब्जा करने से रोका गया तो उन्होंने राजपूत समाज के प्रभूसिंह  के घर में जबरन घुसकर उनके पुत्रो के साथ मारपीट करते हुए घायल कर दिया। जबकि उक्त भूखंड पर न्यायालय का स्थगन आदेश है। पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर नही पहुंची। मारपीट के बाद घटना का मुकदमा पुलिस थाना नावां में दर्ज हो चुका है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

- Advertisement -image description

राजपूत समाज के लोगों ने जताया विरोध

घटना के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से राजपूत समाज में आक्रोश व्याप्त हो गया। राजपूत समाज की ओर से भाजपा नेता सुरेंद्रसिंह कांसेडा, मनोहरसिंह, विजेन्द्रसिंह भांवता, विजयसिंह पलाड़ा, प्रभुसिंह, नेता प्रतिपक्ष अनिल सिंह मेड़तिया, राजेंद्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह खारड़िया, पार्षद गोपाल सिंह, धर्मेंद्र सिंह सहित अन्य लोग थाने के बाहर धरने पर बैठ गए और आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही 21 को डे ड्यूटी ऑफिसर को निलंबित करने की मांग उठाई।

यह थी मुख्य मांगे  

समाज के लोगों ने निम्नलिखित मांगों की आवाज उठाई और ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग उठाई। मुख्य मांग थी कि आरोपी  रघुनाथ ढाका व अन्य सभी अपराधियो की गिरफतारी 24 घण्टे के भीतर कि जायें। 2. दोषी पुलिस अधिकारी राजेन्द्र मीणा, डी.ओ. पुलिस थाना नांवा को निलम्बित किया जावें। 3. शिवपालसिंह  की भूमि का फर्जी पट्टा बनाने वाले नगरपालिका, नांवा के दोषी अधिकारी, कर्मचारी को निलम्बित किया जावें। 4. प्रभूसिंह के पीड़ित परिवार व शिवपालसिंह के भूखण्ड के लिए पुलिस सुरक्षा कि जावें। 5. भविष्य में किसी भी सामाजिक व्यक्ति के साथ इस प्रकार की घटना की पुनरावृति नहीं हो इसके लिए सुनिश्चित किया जाए।

हेड कांस्टेबल को किया लाइन हाजिर, आरोपी गिरफ्तार

धरना प्रदर्शन की सूचना मिलने पर कुचामन से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ताराचंद चौधरी नावां पुलिस थाना पहुंचे और राजपूत समाज के लोगों से बातचीत की। इसके बाद तत्काल हेड कांस्टेबल राजेंद्र मीणा को लाइन हाजिर किया गया और मुख्य आरोपी रघुनाथ ढाका को गिरफ्तार किया गया। अब पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Sambhar lake part 02: सांभर झील में खुदे हैं हजारों बोरवेल और फैला है बिजली के तारों का जाल

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!